झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार मुआवजा दे-कुणाल

*ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार मुआवजा दे-कुणाल।*

हाल के दिनो मे पूर्वी सिंहभूम जिले के पश्चिम बंगाल और ओङिसा से सटे इलाके के किसानो को ऑधी-तुफान के कारण ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। उन किसानो को राहत दिलाने को लेकर बहरागोडा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने राज्य सरकार से मुआवजा की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं जमशेदपुर के उपायुक्त से सूरज कुमार दूरभाष पर बात की, उन्होने बताया कि कोविड के कारण सरकारी कार्यालय में नए नियम है। किसानों को आने जाने में दिक़्क़त होगी। कोविड को लेकर राज्य सरकार ने तो लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है। वैसी परिस्थित मे राज्य सरकार पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कोविड का नियम पालन करते हुए सभी को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी करवाए
कुणाल षाडंगी की अनुपस्थिति में बहरागोड़ा भाजपा के वरीय नेताओं ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जिसमे बहरागोड़ा प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, दीपक बारिक, राजलाबांध उपमुखिया जगदीश राय, युवा नेता सत्यब्रोत पंडा, चंदन पात्र, गोपाल दास, उमेश राउत, बबलू महापात्र , हुकुम महतो, सुशांत पात्र आदि उपस्थित थे।