झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वेक्सीन वेक्सीन करने से कुछ नहीं होगा यह तो जनता के साथ अन्याय है सभी को गुलामी के कगार पर पहुंचा दिया गया है

सरायकेला खरसावां गम्हरिया प्रखंड राजद जिला अध्यछ संजय कुमार सिंह ने फैल रही कोरोना संक्रमण महामारी से देश की जनता से सहानुभूति रखते हुए कहा कि बढ़ता हुआ बेरोजगारी देश की समस्या बनती जा रही है, महंगाई चरम सीमा पर है खाद्य पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा बृद्धि हो रही है,व्यापारी अनाप-शनाप मूल्यों पर समान बेच रहे हैं, पेट्रोल डीजल के दामों में प्रचुर मात्रा में बृद्धि हुई है,श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ फ्री पांच किलो अनाज ही सिर्फ समस्या का समाधान नहीं है ,रोजगार के पीछे सरकार को ध्यान देने की जरूरत है महगाई में कंट्रोल करने की आवश्यकता है स्कूल कॉलेज खोलने की आवश्यकता है,लॉक डाउन खत्म करने की आवश्यकता है ईवीएम से चुनाव बन्द करने की आवश्यकता है ट्रेन,हवाई सेवा सुचारू रूप से चालू करने की जरूरत है ,जेनरल टिकट काटने की व्यवस्था प्रारंभ की जाने की जरूरत है, व्यवसाय पूर्णकालिक करने की आवश्यकता है,सभी धर्मिक स्थल खोलने की जरूरत है तभी ही विकास सम्भव है,सिर्फ वेक्सीन वेक्सीन करने से कुछ नहीं होगा यह तो जनता के साथ अन्याय है,सभी को गुलामी के कगार पर पहुंचा दिया गया है,घर मे कैद कर दिया ,क्या येही अच्छे दिन हैं,क्या इसी को बोलते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है श्री सिंह का कहना है मोदी सरकार की यह अंहकार नीति देश को ले डूबेगी