झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंचायत भवन घटिया स्तर का निर्माण कार्य से हुआ पंचायत भवन का प्लास्टर उखड़ने लगा है

सरायकेला खरसावां अंतर्गत कांड्रा मौजा में पंचायत भवन का निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया लेकिन पंचायत भवन को अभी तक उपयोग में नहीं लाया गया है प्रत्यक्षर्दशीयों के अनुसार उक्त पंचायत भवन घटिया स्तर का निर्माण कार्य से हुआ पंचायत भवन का प्लास्टर उखड़ने लगा है उक्त नवर्निमित पंचायत भवन में जाने का मार्ग काफी संक्रिण है पंचायत भवन तक टेम्पो और कार जाने का भी रास्ता नहीं है यहां तक कि पंचायत भवन में किसी विकलांग व्यक्ति और प्रशासन के लोगों को भी जाने का रास्ता नहीं है,पैदल जाने का मार्ग गली कुची वाला है बिजली का भी कोई प्रबन्ध नहीं है चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है लोगों का कहना है कि ज़हां आने जाने का मार्ग सुगम नहीं था वहां पंचायत भवन बनाने का निर्णय ही बिल्कुल गलत है, पंचायत भवन में शिलापट्ट तक नहीं है ना ही प्राक्कलन राशि का जिक्र किया गया है उक्त पंचायत भवन कितने की लागत से बना है और उसका शिलान्यास कब हुआ है उसका कहीं भी जिक्र नहीं है जब इस पंचायत भवन का उपयोग ही नहीं था तो इसका निर्माण ही गलत हुआ उक्त पंचायत भवन के निर्माण में सरकारी राशि का जो दुरूपयोग किया गया और घटिया निर्माण कार्य जिस मुखिया के कार्य काल में बना हुआ है उस पंचायत भवन के घटिया निर्माण कार्य की गुणों की जांच और बिना उपयोगी स्थल पर पंचायत भवन बनाने का फैसला लेना यह निर्णय सरकारी राशि का दुरूपयोग कर राशि का बंदरबांट किया जाना अपने आप में एक अपराध है इस पंचायत भवन का निर्माण किस मुखिया के कार्य काल में हुआ है उस मामले की जांच कर कारवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में सरकारी राशि का दुरुपयोग करने की हिम्मत कोई उठा सके जिला प्रशासन उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए , दोषियों से सरकारी राशि की लूट की राशि वसूलने का आदेश निर्गत करे