झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा एस के जी कॉलोनी कंचन पारा में शाम में आंधी तूफान से नीम का पेड़ गिर जाने से दो घर क्षति ग्रस्त हो गया है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा एस के जी कॉलोनी कंचन पारा में शाम में आंधी तूफान से नीम का पेड़ गिर जाने से दो घर क्षति ग्रस्त हो गया है सतीश दास का अपना व्यवसाय पान दुकान है उनका एल्वेस्टर का छत टूट गया और उनके ठीक बगल में महतो के घर का भी छत टूट गया बड़ा हादसा होने से टल गया उस घर में छोटे छोटे चार बच्चे थे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया दोनों परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी दयनीय है कांड्रा ग्रामवासियों ने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्थलीय जांच कर उसकी क्षति पूर्ति करने की मांग की है जब कि बरसात का समय है लॉकडाउन के दौरान दोनों परिवार आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है इन दोनों परिवार को तत्काल प्रखंड कार्यालय से अनुदान राशि देने की आवश्यकता है