झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुरज कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम जिले में संचालित किए जा रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक किया गया

प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव,अंचलाधिकारी घाटशिला राजीव कुमार द्वारा आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट केसरपुर का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान सभी आने जाने वाले लोगों की नियमित रूप से कोरोना जांच की जा रही है इसकी जांच की गई साथ ही साथ पंजी की भी जांच की गई। इस दौरान प्रशिक्षु उपसमाहर्ता चंचला कुमारी भी उपस्थित थीं
*=============================**===*
*मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी जिसमें पूर्व मुखिया,पंचायत सचिव और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड सरकार,रांची से प्राप्त निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 के टीकाकरण की गतिविधियों को युद्ध स्तर पर करने हेतु रणनीति तैयार की गई। बताया गया कि पंचायतवार एवं तिथिवार के अनुसार 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों हेतु सभी पंचायतों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा टीकाकरण के दौरान बीडीओ,सीओ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संपूर्ण निगरानी करेंगे, जबकि महिला पर्येवेक्षक,पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस के कर्मी आदि टीकाकरण केंद्र में कार्य करेंगे,इसके लिए पंचायत में तीन कमरा उपलब्ध कराया जायेगा,जहां कंप्यूटर ऑपरेटर, वेटिंग रूम,ओब्सेर्बेसन रूम के रूप मे चिन्हित किया जायेगा एवं हैंड वाश,पीने के लिए पानी, बिजली, कम्प्यूटर की व्यवस्था आदि दुरूस्त करके रखने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण हेतु लाभुक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन /ऑन साईट वेरीफिकेशन – रजिस्ट्रेशन कराकर वेरीफिकेशन के बाद टीका करा सकते है, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया
*======================*

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार “”नमामि गंगे'” योजना अंतर्गत Ganga Quest 2021 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु एवं इस कार्यक्रम के सहयोग हेतु मानगो नगर निगम क्षेत्र के कई स्कूलों/कॉलेज जैसे आरबीएस स्कूल ,केरला स्कूल,करीम सिटी कॉलेज ,जे पी स्कूल,साउथ प्वाइंट स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सोमैया स्कूल, अमर ज्योति स्कूल आदि को पत्राचार किए गए हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार,रांची द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नमामि गंगे योजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन गंगा क्विज में दस वर्ष आयु से अधिक के छात्र छात्राओं सहित सामान्य नागरिक भी भाग ले सकते हैं। इस क्विज़ में भाग लेने हेतु 22 मार्च 2021 से www.gangaquest.com वेबसाइट पर पंजीयन शुरू हो गया है।
ऑनलाइन गंगा क्वीज की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य दिवस सात अप्रैल 2021 को एवं समापन विश्व प्रवासी दिवस आठ मई 2021 को होगा ऑनलाइन गंगा क्विज में के विजेताओं की घोषणा गंगा दशहरा के अवसर पर बीस जून 2021 को होगी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा जिस स्कूल से सर्वाधिक छात्र छात्राओं की भागीदारी होगी उसी स्कूल को भी पुरस्कार दिया जाना है।
प्राप्त निर्देश के आलोक में सामान्य नागरिक भाग लेने के संदर्भ में कार्यालय मानगो नगर निगम के कर्मियों द्वारा भी Ganga Quest 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गंगा ऑनलाइन गंगा क्विज में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं सामान्य नागरिकों का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर कराया जाएगा।
*======================*
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम और जिले में संचालित किये जा रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, ए०डी०एम् लॉ एंड आर्डर नन्दकिशोर लाल, डायरेक्टर डीआरडीए सौरभ कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बी एन उषा, सभी इंसिडेंट कमांडर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
बैठक में निम्नलखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया l

1.टीएमएच हास्पिटल, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल , मर्सी हास्पिटल एवं यूएमए हास्पिटल को अपने अस्पताल अन्तर्गत कोविड 19 के मरीज के लिये बेड की संख्या बढ़ाने एवं अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया
2.बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सघन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया जो भी यात्री बिना मास्क पहने पाए जाते हैं उनसे जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया
3.ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हाट -बाजार के दिन ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों का कोविड 19 जाँच कराने का आदेश दिया गया l
4.जिले में संचालित सभी सी०वी०सी० पर ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया l
5. सभी सी०एच०सी०, टी०एम्०एचएवं अन्य सभी अस्पताल जहाँ पर टीकाकरण कार्य हो रहा है वहां पर उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
6. जिले अंतर्गत चिन्हित सी०सी०सी, डी०सी०एच, डी०सी०एच०सी० में संभावित कोविड19 मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति देखते हुये हर तरह की आवश्यक तैयारी करने का आदेश दिया गया l
7.जिले के अंतर्गत चिन्हित चेकिंग पॉइंट(अंतर्राज्यीय चेक नाका) पर नियमित रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का निर्देश दिया गया l
8.होम आयसोलेशन के लिये निर्धारित मापदण्ड का पालन करना है l
9.सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ब्लॉक में 400 / ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों में 400 प्रति इंसिडेंट कमांडर जाँच करने का निर्देश दिया गया l
10. ट्रूनेट टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश दिया गया l
11.बढ़ते हुये संक्रमितों की संख्या को देखते हुये इंसिडेंट कमांडर के साथ लैब टैकनिशियन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर टैग करने का आदेश दिया गया, जाँच करने हेतु ए०एनएम् का सहयोग लेने का आदेश दिया गया
उपायुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध औचक जांच हेतु दण्डाधिकारी और इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
1.टाटा नगर रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार/निकासी द्वार- 1 में दो दंडाधिकारी तथा प्रवेश द्वार/निकासी द्वार-2 में भी दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन मे इंसिडेंट कमांडर के रूप में अंचल अधिकारी जमशेदपुर रहेंगे
2.घाटशिला रेलवे स्टेशन में भी दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है वहीं बीडीओ घाटशिला इंसिडेंट कमांडर होंगे
सभी बीडीओ/सीओ,थाना प्रभारी को प्रखंड/थाना क्षेत्र में प्रतिदिन वाहन में यात्रा कर रहे यात्रियों और चालक के बीच मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया
4-5, 7-8, 10-11, 13-14 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जाना है जिसमें योग्य लाभुकों को चिन्हित और मोबलाईज करने हेतु एसएचजी ग्रुप के सदस्यों का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया सिविल सर्जन को जिले में मास्क, ऑक्सी पल्स मीटर, सैनिटाईजर, थर्मल स्कैनर की उप्लब्धता जांच कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही एमओआईसी को सभी प्रखंडों में पांच ऑक्सीजन बेड और पचास अन्य बेड कोविड के मद्देनजर तैयार रखने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त द्वारा सभी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, मॉल और शॉपिंग कॉमप्लेक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ साथ प्रतिष्ठानों को भी सील करने का निर्देश दिया गया*