उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय अंतर्गत जिला योजना चयन समिति की बैठक
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में नगर निकाय अंतर्गत जिला योजना चयन समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में विधायगण के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए बैठक में नगर निकाय क्षेत्रों के लिए ली गई विकास योजनाओं पर चर्चा की गई तथा विधायकगण के प्रतिनिधियों से अगले दो दिनों में अन्य जरूरी योजनायें जो सूचीबद्ध नहीं हो पाई हैं उसकी अनुशंसा हेतु समय दिया गया ।
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बहाल करने में नगर निकायों की भूमिका इंगित करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं कैसे मिले इसे योजना के चयन में जरूर प्राथमिकता दें । उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन हमारे लिए एक चुनौती के रूप में है । उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए अपने घर की तरह आस-पास की भी साफ-सफाई आपकी प्राथमिकता में होनी चाहिए। कचरा निस्तारण में जिला प्रशासन का आप सबों से सहयोग अपेक्षित है, जहां-तहां कचरा फेंकते हुए वातावरण को दूषित नहीं करें । हाट-बाजार, सोसाइटी, मॉल, मल्टीप्लेक्स तथा वैसे संस्थान/प्रतिष्ठान जिनसे बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है, संबधित संचालकों को भी संवेदनशीलता दिखाते हुए कचरा प्रबंधन हेतु उचित कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि शहरी क्षेत्र में उचित सफाई व्यवस्था बहाल रहे । हाट-बाजार में दुकानदारों द्वारा जहां-तहां कचरा फैलाने को लेकर उपायुक्त ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि नागरिक भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें तथा जिला प्रशासन को शहर का सौंदर्यीकरण व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में सहयोग करें ताकि उपलब्ध मानव संपदा का उपयोग अन्य जरूरी कार्यों में भी किया जा सके
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, मानगो नगर निगम/ जुगसलाई नगर परिषद व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारी, टाटा स्टील व जुस्को के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
जिला संसाधन केन्द्र, करनडीह, जमशेदपुर में ‘सबकी योजना सबका विकास’ अभियान
अंतर्गत प्रखण्ड संसाधन दल का प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत राज पदाधकारी डॉ. रजनी कान्त मिश्र के द्वारा किया गया । डीपीआरओ द्वारा बताया गया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 सितम्बर से 23 तक 4 दिनों तक चलाया जायेगा। प्रथम बैच में धालभूम अनुमंडल के प्रखंडो का प्रशिक्षण 20 से 21 सितम्बर तथा द्वितीय बैच में घाटशिला अनुमंडल के प्रखंडो का प्रशिक्षण 22 सितम्बर से 23 तक दिया जायेगा जिसमें प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत, BPM JSLPS, BPO NAREGA, प्रखण्ड समन्वयक(SBMg) प्रशिक्षत किये जायंगे जो ग्राम पंचायत फेसिलिटेशन टीम को प्रशिक्षित करेंगे तथा ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रीय सहयोग करेंगे । आज के पहले सत्र में प्रशिक्षक अजय कुमार मिश्र, मास्टर ट्रेनर ने पंचायत राज व्यवस्था तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग के बारे में बताया तथा दूसरे सत्र में अरविन्द कुमार, APO ने मनरेगा में योजनाओ के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम जिला परिषद राजू झा तथा बोडाम, पटमदा, जमशेदपुर एवं पोटका के सभी 20 प्रतिभागी यथा प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत, BPM JSLPS, BPO मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक(SBMg) भाग लिए।
*=============================*
*=============================*
शहरी क्षेत्र में 12 व ग्रामीण क्षेत्र में 101 सेंटर पर कल किया जाएगा टीकाकरण
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18+(18 वर्ष से ऊपर सभी लाभुक जिसमें 18-44 व 45+ दोनों वर्ग सम्मिलित है) के लिए टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कोवैक्सीन के 6 सेंटर सिर्फ ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग तथा कोविशिल्ड के 5 सेंटर वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से संचालित किए जाएंगे, इसके लिए आज रात 10 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जाएगा । कीनन स्टेडियम स्थित सेशन साईट सिर्फ वॉक इन मोड में संचालित किया जाएगा जिसमें कोविशिल्ड के 3000 व कोवैक्सीन के 200 डोज उपलब्ध रहेंगे।
लाभुकों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना नहीं रहे साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 10:00 बजे खोले जाएंगे स्लॉट
*=============================*
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा