झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक आहूत किया गया बैठक में कुल 1256 ग्रीन कार्ड जन वितरण प्रणाली संचालकों को देते हुए चौबीस घंटे के अन्दर सभी लाभुकों को वितरण करने का निर्देश दिया गया । कार्य में लापरवाही पाये जाने पर चेतना महिला संघ को स्पष्टीकरण करते हुए चौबीस घंटे के अन्दर जबाव देने का निर्देश दिया गया, संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त सभी राशन दुकानदारों को भण्डार पंजी, वितरण पंजी, अपवाद पंजी, निरीक्षण पंजी, शिकायत पंजी, वन राशन वन कार्ड संबंधित पंजी, अभिश्रव पंजी आदि सभी राशन दुकानों में संधारित कर रखने का निर्देश देते हुए विविध पंजी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही राशन दुकानों में अनुज्ञप्ति की प्रति रखना, इलेक्ट्रॉनिक तराजू का सत्यापन नाप-तोल विभाग से कराते हुए सत्यापन प्रतिवेदन रखना, भण्डारण क्षमता का प्रमाण पत्र, मूल्य सह भण्डार प्रदर्शन पट्ट को प्रतिदिन अद्यतन करने तथा दुकान खोलने एवं बंद करने का समय अवश्य अंकित हो आदि के बारे में आवश्यक दिशा-निदेश दिए गए
*============================*
*===========================*

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक

जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक आहूत की गई । बैठक में धान अधिप्राप्ति, डोर स्टेप डिलीवरी, ऑफलाइन ई-पॉश मशीन को ऑनलाइन मोड में परिवर्तित करना, धोती साड़ी वितरण योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, जीआईएस मैपिंग, आधार सीडिंग और गोदाम निर्माण की समीक्षा की गई । धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति केन्द्र रूपुशकुण्डी, पश्चिम बादिया, जयपुरा, कोवाली, पोटका एवं बांगुड़दा लैम्प्स में लक्ष्य से अधिक मात्रा में धान का क्रय किया गया है । अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला को उक्त लैम्प्स के दस-दस बड़े किसान जिनके द्वारा अधिक मात्रा में धान बेचा गया है का जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं जांच हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से भूमि संबंधी कागजात प्राप्त कर सत्यापन का कार्य करने का निर्देश दिया गया । साथ ही अन्य लैम्प्स द्वारा भी लक्ष्य के अनुसार धान क्रय करने एवं किसानों को ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया साथ ही लाभुकों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त हो इसके लिए सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया
*बैठक में दिए गए अन्य दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-

1.गुड़ाबान्दा प्रखण्ड के तेरह डीलरों के ई-पॉश मशीन को ऑनलाइन में परिवर्तित करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी/विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को विभाग से पत्राचार का निर्देश दिया गया

2.धोती साड़ी वितरण योजना- वित्तीय वर्ष 2014-15 से संबंधित सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना अन्तर्गत पोटका प्रखण्ड में 32,500/-, घाटशिला प्रखण्ड में 30,960/-, चाकुलिया प्रखण्ड में 75,390/- एवं जमशेदपुर प्रखण्ड में 1,25,110/- रूपये की वसूली अबतक नहीं की गई है एवं यह राशि अबतक लम्बित पड़ी हुई है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन कर्मियों द्वारा अबतक राशि जमा नहीं किया गया है वैसे कर्मियों का विस्तृत विवरणी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अविलम्ब प्राप्त कर राशि जमा करने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे ।
3.झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत किये गये कार्य को संतोषजनक पाया गया । उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर को निर्देश दिया गया कि इस योजना के प्रारम्भ होने से लेकर लाभुकों को पी0एच0 या अन्त्योदय कार्ड में हस्तान्तरित करने से संबंधित सभी क्रियाकलापों का विस्तृत विवरणी तैयार करें ताकि विभाग को भेजा जा सके।
4. जीआईएस मैंपिंग- सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखण्ड/क्षेत्रों में शेष बचे जन वितरण प्रणाली दुकानों का तीन दिनों के अंदर जीआईएस मैपिंग का कार्य सुनिश्चित करें
5.आधार सिडिंग का कार्य संतोषजनक पाया गया । सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर छूटे हुए सभी लाभुकों का आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें । वहीं जिन छूटे हुए लाभुकों के द्वारा आधार सीडिंग हेतु आधार की प्रति जमा नहीं किया जा रहा है उनका नाम राशन कार्ड से जांचोपरान्त हटाने का निर्देश दिया गया । प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके प्रखण्ड में अवस्थित पीटीजी परिवारों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं हो पाने के कारण लम्बित दिख रहा है । सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कैम्प लगवाकर इन परिवारों के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत आधार बनायें एवं राशन कार्ड में इसका सीडिंग शत प्रतिशत अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें ।

6.गोदाम निर्माण की समीक्षा- बहरागोड़ा प्रखण्ड एवं गुड़ाबान्दा प्रखण्ड के ज्वालकाटा में निर्माणाधीन गोदाम का कार्य प्रगति पर है । पटमदा प्रखण्ड में निर्माणाधीन गोदाम का कार्य संवेदक द्वारा पूर्ण नहीं किया जा रहा है । कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि संवेदक को कार्य पूर्ण करने हेतु अंतिम रूप से सूचित किया जाय इसके बावजूद भी संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें । डुमरिया प्रखण्ड एवं गुड़ाबान्दा प्रखण्ड परिसर में निर्माणाधीन गोदाम हेतु कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि विभाग से आवंटन की मांग करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें ।

बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी पणन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
*============================*=======================
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम खेलगांव में झारखंड वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसवीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
=======================
=========================
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने झारखंड के खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी है। झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को आगे ले जाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। खेल के प्रति उत्साह और उमंग इस प्रदेश में विगत कुछ वर्षों से चरम पर है। हमारी सरकार खेल के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। आज यहां देश के 28 राज्यों से पहुंचे वुशु खिलाड़ियों का उत्साह देखकर खुशी हो रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम खेलगांव में झारखंड वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसवीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी खेलों को प्रोत्साहित कर राज्य के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने का काम कर रही है। पिछले दिनों राज्य में सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का भी आयोजन हुआ था। आज यहां सब जूनियर बुशु चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है यह देख कर खुशी हो रही है कि देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभागी झारखंड पहुंच कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल, खेल सचिव पूजा सिंघल सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, झारखंडी वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी, देश के 28 राज्यों से पहुंचे प्रतिभागी एवं उनके कोच उपस्थित थे।
=========================
======================
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार और सीसीएल द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी में विभिन्न खेल विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण हेतु टैब का वितरण खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया। वर्तमान में कोविड 19 महामारी को देखते हुए जेएसएसपीएस की छठी शासी परिषद की बैठक में सभी प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण हेतु बच्चों को टैब (ईलेक्ट्रोनिक डिवाइस) देने का निर्णय लिया गया। झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी द्वारा खेलगांव में वर्तमान में दस ओलंपिक खेल विधाओं पर 437 बच्चों को विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षकों की देख-रेख में खेल से संबन्धित प्रशिक्षण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
===================
================
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शारीरिक रूप से दिव्यांग बोसी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजेय राज ने मुलाकात की

झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गढ़वा निवासी और शारीरिक रूप से दिव्यांग बोसी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजेय राज ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका चयन भारतीय बोसी टीम में हुआ है इस साल दिसंबर में आयोजित होनेवाली अंतरराष्ट्रीय बोसी प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से बोसी खेल में इस्तेमाल होने वाला बॉल और रैंप उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन अजेय राज को दिया।

अजेय राज ने बोसी खेल में अपनी उपलब्धियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वे भाग ले चुके हैं और पदक भी जीते हैं वर्ष 2018 में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक और वर्ष 2021 में रजत पदक हासिल किया था, वहीं 2019 में दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किए थे । उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार से सहयोग मिलने पर अपने प्रदर्शन की बदौलत झारखंड और देश का नाम रौशन कर सकते हैं
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक अनूप सिंह, विधायक सरफराज अहमद, विधायक उमा शंकर अकेला विशेष रूप से उपस्थित थे