झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल एवं आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल एवं आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल एवं आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, पी.वी.टी.जी डाकिया योजना, खाद्यान्न, चीनी, नमक, किरासन तेल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, डोर स्टेप डिलीवरी, गोदाम निर्माण, ऑफलाईन ई-पॉश मशीन को ऑनलाईन में परिवर्तित करना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धोती-साड़ी योजना, आधार सीडिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानों का जी.आई.एस मैपिंग, राईस फोर्टिफिकेशन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तथा पी.जी.एम.एस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में शत-प्रतिशत आधार सिडींग करने एवं खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण करने का निर्देश दिया गया। जिन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों पणन पदाधिकारियों का आधार सीडिंग 95 प्रतिशत से कम है उनका वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे