झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने जमशेदपुर के तीन अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र कोरोना संक्रमित गरीबों को फ्री में की इलाज का निर्देश

उपायुक्त ने जमशेदपुर के तीन अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र कोरोना संक्रमित गरीबों को फ्री में की इलाज का निर्देश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त ने टाटा मुख्य अस्पताल, टाटा मोटर्स और टिनप्लेट हाॅस्पीटल के प्रबंधन को पत्र लिखा है. उपायुक्त ने इन सभी अस्पतालों के प्रबंधन से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को फ्री में इलाज करने को कहा है.
जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने टाटा मुख्य अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल और टिनप्लेट हाॅस्पीटल के प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उपायुक्त ने इन सभी अस्पतालों के प्रबंधन से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है.
पत्र में उपायुक्त ने लिखा है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गंभीर अवस्था में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. इलाज के महंगे खर्चे को देखते हुए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पूर्व विक्ता कार्ड और अत्योदंय कार्ड धारक कोविड-19 संक्रमित मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए.