झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लॉकडाउन का दूसरा दिन: रांची की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा पुलिस को नहीं करनी पड़ी मशक्कत

लॉकडाउन का दूसरा दिन: रांची की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा पुलिस को नहीं करनी पड़ी मशक्कत

रांची की सड़कों पर केवल पुलिस के वाहन नजर आए. इक्के दुक्के जरूरी काम से निकले लोग ही सड़क पर देखे गए. हालांकि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस सड़कों पर जमी थी.
रांची: झारखंड सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रांची की सड़कों पर सन्नाटा दिखा.आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस को नहीं मशक्कत करनी पड़ी नहीं ही डंडे चलाने पड़े. लोगों की समझदारी की वजह से सड़कों पर लॉकडाउन सा नजारा दिखा.
रांची की सड़कों पर केवल पुलिस के वाहन नजर आए. इक्के दुक्के जरूरी काम से निकले लोग ही सड़क पर देखे गए. हालांकि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस सड़कों पर जमी थी. शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में भी पुलिस सायरन बजाती हुई गश्त लगाती रही. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा दूसरे दिन भी शहर की सड़कों पर निकले और व्यवस्था का जायजा लिया. बरियातू, बूटी मोड़, मेन रोड, हरमू रोड सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया. सड़कों पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया.
पूरे शहर में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने, इसका उल्लंघन पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई. लाउडस्पीकर पर आवाज लगाई जा रही थी कि केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रखें. जो दुकानें खुली हैं, वहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनकर ही घरों से निकलें. इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर में सायरन और लाउडस्पीकर की गूंज के बीच लोग अपने घरों में ही जमे रहे. केवल दवा और अस्पताल से जुड़े लोग ही बाहर नजर आए. कई मरीज के परिजन भी सड़कों पर आते-जाते मिले, जिनसे पुलिस ने रोककर कारण पूछा और अस्पताल के नाम पर उन्हें जाने दिया गया.
पूरे शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाती रही.कंट्रोल रूम से अधिकारी पूरे जिले की स्थिति का जायजा लेते रहे. इसके अलावा सभी इलाके के डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने इलाके की सड़कों पर गश्त करते हुए मॉनिटरिंग करते रहे. थाना प्रभारी सहित थानों के अन्य गश्ती दल लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे.इस दौरान किसी भी दुकान पर अनावश्यक भीड़ नजर आने पर चेतावनी दी गई.
गली मोहल्लों में भी पुलिस का गश्ती दल पहुंचा. जहां पुलिस के वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे, वहां बाइक दस्ता पहुंचा. पुलिस ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन करने की हिदायत दी गई. हालांकि गली मोहल्लों में भी आवश्यक कार्यों को छोड़ बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं दिखे.