झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय द्वारा संचालित योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

 

सरायकेला खरसावां जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अरवा राजकमल ने समहरणालय सभागार में सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अंचल एवं भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त  सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहार, एल आर डी सी  सरोज तिर्की, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय अंतर्गत किए जा रहे कार्य जैसे रसीद जमाबंदी, दाखिल ख़ारिज, आपसी बजवारा, परिशोधन सीमांकन , सकसेशन मोटेशन, लगान वसूली, ई-ग्रिवांसेस, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र समेत विभिन्न कार्यों की प्रगति का अंचलवार समीक्षा कर ऐसे कार्य जिसकी गति धीमी है में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी अंचलाधिकारी अंचल स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र एवं स्थानीय प्रमाण पत्र निर्गत संबंधित कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए योग्य आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट नहीं करें।

सभी अंचलाधिकारी अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखें, संबंधित क्षेत्र एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरीक्षण करें- उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त  अरवा राजकमल नें सभी अंचल अधिकारियों को अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए, उपायुक्त ने कहा यदि किसी वाहन से लीगल लेबर या कोयला पत्थर भी जा रहा रहा है तो वाहन ओवर स्पीडिंग या ओवरलोडिंग नहीं करें यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अवैध खनन से संबंधित क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमाओं पर औचक निरीक्षण कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा क्षेत्र अंतर्गत की स्थित स्टॉक यार्ड में भी औचक निरीक्षण कर स्टॉक यार्ड में सोर बालू कई मात्रा समेत अन्य बिन्दुओ का जायजा ले।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रहे फरियादियों से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अवश्य मिलें उनके समस्या समाधान पर चर्चा करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि फरियादी/ शिकायतकर्ता को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, उन्हें बिचौलियों के चक्कर में नहीं लगना पड़े