झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रंगदारी वसूलने और आम जनता के बीच दहशत फैलाने का प्रयास

सरायकेला खरसावां  जिला अंतर्गत सरायकेला रांची मुख्य मार्ग पर कांड्रा बाजार स्थित स्वेता स्टोर कपड़े की दुकान मे आज शुक्रवार करीब साढे आठ बजे रात्रि दो युवक ने पिस्टल से गोली चलाई इस दौरान दुकान में खड़े ग्राहक निमाय मंडल को पैर मे गोली लग गयी,उसको तत्काल पुलिस ने एम जी एम हॉस्पिटल में इलाज् के लिए भेज दिया बता दें की स्वेता स्टोर से शिव जी प्रसाद जनवितरण प्रणाली कांड्रा के दुकान्दार कि हत्या के आरोपी श्रर्वण माहतो के द्वारा फोन से बीस लाख रुपए रंगदारी का मांग किया था सम्भवतः रु नहीं दिये जाने के कारण आज यह गोली चालन की घटना हुई है इस मौके पर पहुंचे एस् डी पी ओ सरायकेला का दावा है अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे जैसे ज्ञात हुआ है की कुछ महीने पूर्व श्रवण माहतो के जेल से भागने की खबर है,पूछे जाने पर एस् डी पी ओ ने इस विषय में जानकारी नहीं होने की बात बतायी,इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को कल तक मिडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए की वास्तव मे श्रर्वण महतो फिलहाल कौन से जेल में है यह जानकारी भी अहम है,क्योंकि बाजार मे दबे जुबान से जेल से भागने की खबर सही है या गलत लोगों को पता चल जाये स्पष्टीकरण  की जानी चाहिए, पूर्ब मे स्वेता स्टोर से रु की मांगने को लेकर एस् डी पी ओ का कहना है की अभी जाँच चल रही है, सवाल है कब तक जाँच चलेगी और कब तक अपराधी पकड़े जाएंगे , या कोई बड़ी हादसा के बाद प्रशासन की नींद खुलेगी,ऐसा क्या बात है की अपराधी अभी तक पुलिस की गिरप्त से बाहर है ?सी सी टीवी फुटेज मे गमछा से मुंह ढंका है दोनों आदमी के हाथ मे हथियार दिख रहा है गोली चलने से शो केश भी टूटा है सम्भवतः यह काम रंगदारी वसूली के लिए किया जा रहा है प्रयुक्त हथियार कौन उपलब्ध करबा रहा है इसकी जाँच अत्यंत जरूरी है शायद एक कंपनी बनाकर इस वसूली की योजना को साकार करने की कोशिश है और कुछ अपराधियों के द्वारा भी सहयोग किये जाने की संभावना है यह पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है देखना है पुलिस की कार्य प्रणाली , यह भी मानना है कि अपराधी पकड़े जाते हैं यदि कांड्रा  थाना के द्वारा संचालित सी सी टी वी कैमरे दुरुस्त होते हैं