झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी, धालभूमगढ़ व घाटशिला में चल रहे वैक्सीनेशन सेशन साईट का किया निरीक्षण, उपलब्ध सुविधाओं का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी, धालभूमगढ़ और घाटशिला में चल रहे वैक्सीनेशन सेशन साईट का किया निरीक्षण, उपलब्ध सुविधाओं का किया अवलोकन दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा आज मुसाबनी प्रखंड में पूर्वी बादिया एवं पूर्वी मुसाबनी, तथा धालभूमगढ़ और घाटशिला प्रखण्ड में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया । मौके पर टीका केन्द्रों में उपस्थित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने टीका केन्द्र में उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया एवं निर्भीक होकर वैक्सीन लेने को प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिये वैक्सीनेशन कराना ही बेहतर उपाय है, कोई भी ग्रामीण किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें, यह पूरी तरह सुरक्षित है।इस मौके पर एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, प्रखण्ड विकास पदाधिकार एवं अंचलाधिकारी, मुसाबनी/घाटशिला तथा अन्य कई लोग मौजूद थे
*=============================*
*********=====================*
*एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पोटका प्रखण्ड अंतर्गत अन्तर राज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट का किया निरीक्षण*

एडीएम ला एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने शनिवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत अंंतर राज्यीय चेकपोस्ट रसूनचोपा तथा अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बीडीओ दिलीप कु.महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, और सीआई उपेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना ई पास और मास्क पहने लोगों को प्रवेश नहीं करने दे। ई पास की जांच करें। दूसरे प्रदेश से लौट रहे राज्यवासियों का रैट और आरटीपीसीआर दोनों कोविड जांच कराएं। रैट में संक्रमित पाए जाने पर व्यक्ति को नजदीक केंद्र में क्वारंटीन करें, जिनका रिपोर्ट नेगेटिव होता है और उनमें सर्दी खांसी बुखार के लक्षण हैं तो उन्हें भी क्वारंटीन करें। उन्होंने बीडीओ / सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी 34 पंचायतों में बारी बारी से कोविड जांच और वैक्सीनेशन हेतु अभियान चलाएं। इस कार्य में पार्षद, मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें।
*=============================*
********======================*
*कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर नगर निकाय क्षेत्रों में किया जा रहा फॉगिंग एवं ब्लीचिंग का छिड़काव*

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए नगर निकायों में सम्बंधित पदाधिकारी की निगरानी में फॉगिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ साथ मच्छर जनित अन्य बीमारियां भी लोगों को नहीं हो। इसी क्रम में चाकुलिया नगर पंचायत में भी मुख्य बाजार तथा अन्य क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से संबंधित कार्य नियमित रूप से किए जा रहे हैं। इस कार्य हेतु सिटी मैनेजर के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त वार्ड वार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिन्हें प्रतिदिन फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के कार्य को कराने का सख्त निर्देश दिए गए हैं।
*======================***
*ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रही है…हेमन्त सोरेन*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज़्यादा हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर भी 4 प्रतिशत के आस पास बनी हुई है। यह आकड़ें कोरोना से हमारे संघर्ष में उत्साहवर्धक हैं और इसके लिए लिए मैं स्वास्थ्य कर्मियों समेत कोरोना के ख़िलाफ़ मुहिम में लगे हर एक कर्मी और राज्य की जनता का अभिनंदन करता हूँ। पर मेरे मुताबिक़ कोरोना का पीक अभी पार नहीं हुआ है। जब तक राज्य में कोरोना से एक भी राज्यवासी की मौत हो रही है तब तक पीक है, ख़तरा है और हम ना तो ख़ुश हो सकते हैं और ना ही चैन से बैठ सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अब हम और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहे हैं। तीसरे चरण की तैयारी हेतु हम एस॰ओ॰पी॰ बनाने समेत अन्य ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। मुझे मालूम है कि वैक्सीन निबंधन में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु हर ज़रूरी कदम उठाये जा रहे हैं और जल्द ही इससे निजात मिलेगी।
आप सबसे पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क घरों से नहीं निकलें। आपको वैक्सीन राज्य सरकार की तरफ़ से निःशुल्क दिया जा रहा है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। अतः खुद लें और अपने आस पड़ोस में भी लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

*झारखण्ड कोविड -19 बुलेटिन : राज्य में 2037 नए पॉजिटिव मामले, आज 41 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 329072 पॉजिटिव मामले, 22566 सक्रिय मामले, 301705 ठीक, 4801 मौतें हुई हैं*