झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीपीएल में यंग इंडियन्स के 28 चौकों के जवाब में 50 चौकों की मदद से परसुडीह थ्री एस ने लगाया दोहरा शतक

पीपीएल में यंग इंडियन्स के 28 चौकों के जवाब में 50 चौकों की मदद से परसुडीह थ्री एस ने लगाया दोहरा शतक

◆ सरप्राइज गेस्ट के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

पीपुल प्रीमियर लीग दिनों दिन रोचक होता जा रहा है। टीमों के मध्य अव्वल बने रहने की प्रतिस्पर्धा ने लीग मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। प्रतिदिन पीपीएल के स्कोर बोर्ड में बड़े फेरबदल देखे जा रहे हैं। कोरोना महा संक्रमणकाल के चुनौतीपूर्ण समय में जमशेदपुर को रक्त की किल्लत से बचाने के पुनीत सोच के साथ नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने जिला प्रशासन, मारवाड़ी युवा मंच एवं यंग इंडियंस के साथ मिलकर आईपीएल की तर्ज़ पर पीपीएल का शुरुआत किया था। शनिवार दोपहर तक जहाँ टेल्को रेड पैंथर्स की टीम स्कोर बोर्ड में सबसे ऊपर थी, उसे परसुडीह थ्री-एस की टीम ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पीछे छोड़ दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग की भाँति ही यह शायद पहला मौका है जहाँ टीमें रक्तदान के पुनीत यज्ञ में शामिल होकर क्रिकेट के रोमांच का लुफ्त ले रही है। शनिवार को यंग इंडियंस नॉर्दन टाउन के योद्धा और परसुडीह थ्री-एस के मध्य हुए मुकाबले में यंग इंडियन्स के कप्तान दिविज गंभीर, कोच दिव्या तनेजा के संयोजन में टीम ने 28 यूनिट रक्त के सहारे 112 स्कोर किया। इसके जवाब में परसुडीह थ्री-एस टीम ने ताबड़तोड़ 50 चौकों की मदद से दोहरा शतक जमाते हुए 200 रनों के साथ टूर्नामेंट में फ़िलहाल सर्वाधिक अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज़ हो गई है। परसुडीह थ्री-एस के शानदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान संदीप शर्मा, कोच संजय सिंह और ओनर सुदीप्तो डे राणा का टीमवर्क रहा। रविवार को पीपीएल के तहत घाटशिला में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। ग्रामीण रक्तदाताओं को लॉकडाउन के सख्त पाबंदियों के बीच शहर आकर ब्लड बैंक में रक्तदान करने में परेशानियों को देखते हुए विशेष प्रबंध किया गया है। घाटशिला की टीम का दावा है कि उनकी टीम अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारियों में है। इधर रविवार शाम तक जमशेदपुर के अन्य टीमों के पास भी मौका है कि पहले सप्ताह की स्कोर बोर्ड निर्धारण से पहले टॉप पर आने के लिए कोशिशें कर लें। रविवार शाम को पीपीएल पहले सप्ताह की विजेता टीम का ऐलान होगा। वहीं रविवार को मौका रहेगा कि टीमें अतिरिक्त स्कोर बटोरने का लिए प्रयास करें।
शनिवार को पीपुल प्रीमियर लीग (पीपीएल) के सातवें दिन सरप्राइज गेस्ट के रूप में पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ब्लड बैंक पहुंचें। उन्होंने इस दौरान रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और पीपीएल के सार्थक आयोजन के पीछे के मानवीय सोच को सराहा। राजकुमार सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए दाताओं को असल कोरोना योद्धा बताया। कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान के लिए टीमों का समर्पण और जोश अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि पीपीएल जैसे आयोजन से शहर के संपन्न और चर्चित लोगों को भी जुड़कर सहयोग करना चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में रक्त की किल्लत से शहर को नहीं जूझना पड़े।

◆ अबतक के मैचों के अनुसार स्कोर बोर्ड :-

1) परसुडीह 3S – 210 रन
2) टेल्को रेड पैंथर्स – 184 रन
3) मानगो टाइगर्स – 132 रन
4) YI नॉर्दन टाउन के योद्धा – 112
5) स्टील सिटी वॉरियर्स – 102 रन
6) जुगसलाई मास्क – 64 रन
7) जमशेदपुर किंग्स गोलमुरी – 60 रन
8) सोनारी वॉरियर्स – 54 रन
9) एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स – 20 रन
10) बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स – 16 रन
11) माँ रंकिनी कोविड केयर – 04 रन
12) सीएमकेएस आदित्यपुर – 00