झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर परसुडीह थाना क्षेत्र में चलाया जांच अभियान,इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर और मोबाईल दुकानें खुला पाये जाने पर सील किया गया चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

*अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर परसुडीह थाना क्षेत्र में चलाया जांच अभियान,इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर और मोबाईल दुकानें खुला पाये जाने पर सील किया गया चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी*

कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया। इस दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थ के दुकानों को छोड़कर कपड़ा, फर्नीचर, मोबाईल स्टोर, जूता, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान आदि को बंद रखने का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव ने आज परसुडीह थाना अन्तर्गत परसुडीह मेन रोड, मुख्य बाजार, हलुदबनी आदि क्षेत्रों में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया । इस दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देश विरुद्ध चार दुकानों को खुला पाये जाने पर उक्त सभी दुकानों को बंद कराते हुए संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई। अंचल अधिकारी ने बताया कि 1कल्याणी फर्नीचर दुकान हलुदबनी 2.यूनिक मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स परसुडीह बाजार 3.कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स परसुडीह बाजार 4 मुनमुन गैलरी एवं मोबाईल दुकान परसुडीह बाजार मेन रोड को खुला पाया गया जो राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। उक्त सभी दुकान संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
*============================********========================*
*शादी के रिसेप्शन समारोह में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर द्वारा की गई कार्रवाई*

कोरोना संकट के बीच शादी के रिसेप्शन समारोह में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने पर जमशेदपुर सदर के अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा छोटा गोबिंदपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रिसेप्शन में तय संख्या से ज्यादा लोगों के भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी जिसे मौके पर जाकर सत्यापित करने पर सही पाया गया। उन्होंने कहा कि शादी समारोह, रिसेप्शन और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार के गाइडलाइन की अवहेलना सर्वथा अनुचित है। अंचल अधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत है कि अपने परिवार और परिजन की सुरक्षा को देखते हुए भी ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में दूल्हा दुल्हे के पिता के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*============================*
*********=====================*
*स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त, पार्क, सड़क पर टहलने निकले लोगों को खदेड़ा गया*

स्वास्थय सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन का जांच अभियान आज भी जारी रहा। एसपी सिटी सुभाष चन्द्र जाट, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल और डीसीएलआर धालभूम रविन्द्र गागराई द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्कों और सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके पर सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक करते पकड़े गए लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि लगातार जांच अभियान चलाने और विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के बावजूद लोगों की स्वास्थय के प्रति ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि चूंकि कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में प्रसार होने वाली बीमारी है ऐसे में किसी एक की लापरवाही दूसरे पर भारी नहीं पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाते रहेगी। सड़क और पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि अपने घर पर रहकर व्यायाम करें, साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों में पार्क और ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थलों में मॉर्निंग वॉक, व्यायाम की छूट नहीं है, ऐसे में जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अक्षरश: अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें और हैंडवाश या साबुन से धोएं।
*=============================*
******=======================*
*कृषि निदेशालय, झारखण्ड कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत स्वीकृत योजना बीज विनिमय कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला को प्राप्त धान बीज के वितरण की शुरूआत जमशेदपुर प्रखण्ड के गुरमा लैम्पस से की गयी।बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिन्दी द्वारा किया गया । विधायक के साथ हरिपद सिंह, रूस धीवर, धीरज पटनायक एवं समीर पात्र उपस्थित थे। विधायक के हाथों किसान शिवंशकर विसुई, जयप्रकाश विसुई एवं दुखीराम मुर्मू को बीज वितरण किया गया।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अनिता कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक शशीकला कुमारी एवं 11 किसान उपस्थित हुए। किसानों को धान बीज प्रभेद एम0टी0यू0-7029 का वितरण कोविड का दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए किया गया।
किसान शिवंशकर विसुई, जयप्रकाश विसुई एवं दुखीराम मुर्मू ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया इस वर्ष खरीफ मौसम के पूर्व ही धान बीज मिलने से हमलोग काफी खुश हैं। किसानों को कोरोना जैसी विपदा में सरकार के तरफ से अनुदान पर बीज मिलने से छींटा एवं बुआई का कार्य ससमय कर सकेंगे।
वही चाकुलिया लैम्पस में कुल 17 किसानों के बीच धान बीज प्रभेद एम0टी0यू0-7029 का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि राकेश मांहती, मुखिया- सह- झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, चाकुलिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उराँव एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी बंसत कुमार राय उपस्थित थे। कृषि विभाग से जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी के अलावे आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक बोधादित्य हाँसदा एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक हिरनमय महतो उपस्थित हुए। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने बताया कृषि विभाग झारखण्ड सरकार से पूर्वी सिंहभूम जिला को कुल 1000 क्विंटल धान बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न लैम्पसों के माध्यम से वितरण किया जायेगा। कृषक अपने प्रखण्ड के BAO, BTM या ATM से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अनुशंसा के साथ अपने नजदीकी लैम्पस में जाकर आधार कार्ड, मोबाईल सं0 एवं भूधारण से संबंधित कागजात की छायाप्रति लेकर जाकर कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए धान बीज का क्रय कर सकते हैं ।*
*======================***