झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री की पहल-नेपाल से लौटेंगे 26 प्रवासी मजदूर नेपाल सरकार ने दी स्वीकृति

अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने शुक्रवार को प्रखंड के हल्दीपोखर बाजार एवं मुस्लिम बस्ती में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु सख्ती से अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने तथा बगैर ई पास के दुपहिया सहित अन्य वाहनों को रोककर जांच की। नियमों का उल्लंघन करने पर फटकार लगाया एवं चेतावनी देकर छोड़ा। ई पास के बिना बाईक में बेवजह  घूम रहे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए वापस घर भेज दिया गया। हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में लाकडाउन का पालन नहीं करने की शिकायत उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के पास किया गया है, इसे देखते हुए कड़ाई से राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया गया।
*=======================*
*******====================
*मुख्यमंत्री की पहल-नेपाल से लौटेंगे 26 प्रवासी मजदूर नेपाल सरकार ने दी स्वीकृति*

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सकारात्मक पहल ने असर दिखाया। प्रवासी मजदूरों को लेकर संवेदनशीलता के साथ सरकार ने पूर्व में भी कई कदम उठाए हैं। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री की पहल पर सरकार ने नेपाल में काम करने वाले 26 प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी की दिशा में तीव्र गति से एक्शन लिया। इस संबंध में नेपाल सरकार के सक्षम पदाधिकारियों से राज्य सरकार ने बात की। जिसके बाद नेपाल में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की कल वापसी होने जा रही है।
बता दें कि नेपाल गए इन मजदूरों ने सरकार से वतन वापस आने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह वापस आना चाहते हैं, लेकिन आने के कोई संसाधन नहीं मिल रहे हैं।
राज्य सरकार ने इस दिशा में तत्परता के साथ करवाई की । दुमका जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को वापस लाने हेतु वाहन को नेपाल भेजा गया। बस की रवानगी से पूर्व ही नेपाल सरकार की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। नेपाल से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों की दुमका के इंडोर स्टेडियम में लाया जाएगा जहां इनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी फिर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।
=================
********======================*
*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में स्थाई कोविड जांच केंद्र की सूची में आवश्यकतानुसार आवश्यक संशोधन करते हुए नई सूची जारी की गई है। गौरतलब है जिले में अब तक प्राप्त कोविड धनात्मक रोगियों में सबसे ज्यादा मामले जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में हैं जिसमें व्यापक स्तर पर कोविड जांच की आवश्यकता को देखते हुए कोविड स्थाई जांच केंद्र स्थापित किये गए हैं, जिनके नाम और स्थान निम्नवत हैं-*
1. सिदगोड़ा टाउन हॉल
2. पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर, बर्मामाइंस
3. राजकीय प्राथमिक विद्यालय,जोन नम्बर एक
बिरसानगर
4. कागलनगर कम्युनिटी सेंटर, सोनारी

5. एम ई स्कूल, जुगसलाई

6. बिष्टुपुर मेला मैदान

7. तरुण संघ, कदमा

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानगो, उलीडीह

9. कबीर मेमोरियल उर्दू मिडिल स्कूल, बावनगोडा चौक

10. नेपाल बिल्डिंग, टेल्को

*नोट-*
*1. यह केंद्र अगले आदेश तक स्थाई रूप से कार्य करेंगे।*
*=======================*
*********=====================*
*एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पटमदा के कमलपुर व घाटशिला के गालूडीह चेकनाका का किया निरीक्षण, पुलिस बल के बीच धूप से बचाव को लेकर छतरी का वितरण*

एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री नन्द किशोर लाल के द्वारा कमलपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों एवं मजिस्ट्रेट को छाता एवं सैनिटाइजर दिया गया और साथ ही वहाँ तैनात सभी कर्मियों को कोविड-19 के तहत सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा पटमदा के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद एवं प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी को हॉस्पिटल के सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश दिए गए।
पटमदा में कमलपुर चेकनाका के निरीक्षण के पश्चात एडीएम लॉ एंड ऑर्डर घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह स्थित चेकनाका का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भी प्रतिनियुक्त पुलिस बल और दण्डाधिकारी के बीच छतरी का वितरण करते हुए अपनी सेहत और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया गया। मौके पर एडीएम सत्यवीर रजक, अंचल अधिकारी राजीव कुमार तथा अन्य कई लोग मौजूद थे
*=======================***