झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पदाधिकारियों ने कहा- सड़क और पार्क में मॉर्निंग वॉक की फिलहाल अनुमती नहीं, हाट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें लापरवाही नहीं बरतें

पदाधिकारियों ने कहा- सड़क और पार्क में मॉर्निंग वॉक की फिलहाल अनुमती नहीं, हाट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें लापरवाही नहीं बरतें*

27 मई तक पूरे राज्य में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पार्क जैसे सार्वजनिक स्थान और सड़कों पर निकलकर मॉर्निंग वॉक करने की अनुमती नहीं है- यह बातें सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल ने पार्क और सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते दिखे लोगों से कही। पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से लोगों को अवगत कराया एवं बताया कि घर से बाहर किसी कार्य से निकलते भी हों तो साथ में ई पास होना आवश्यक है। मॉर्निंग वॉक जैसे कार्य फिलहाल घर पर ही रहकर छत या घर के प्रांगण में करें। सिटी एसपी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न पार्क और हाट बाजार का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हाट बाजार में भीड़ नहीं लगाने की चेतावनी दी। दुकानदारों को एक दूसरे से पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाते हुए दुकान लगाने के निर्देश दिए साथ ही बिना मास्क कोई ग्राहक आते हैं तो उन्हें सामान नहीं देने की भी सख्त चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया है ऐसे में सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से आपकी सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है ऐसे में आम जनता से भी सहयोग अपेक्षित है ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम से कम हो एवं हमारा जिला और राज्य जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके। जिला प्रशासन सभी जिलावासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें और हैंड वाश या साबुन से धोएं। आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा।
*=============================*
*********=====================*
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ने जिले के विभिन्न कम्पनी प्रबन्धन को पत्र लिखते हुए निर्देश जारी किया है कि कंपनी के कर्मी जो कोविड वैक्सीन लेने हेतु अपने कार्यस्थल को छोड़कर कैंप/अस्पताल में जाते हैं और अपने कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचते हैं तो उसे विलंब नहीं मानते हुए पूर्ण उपस्थिति माना जाए उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है साथ ही मृत्यु दर भी बढ रही है । इसके रोकथाम हेतु सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन मिल पाए इस पर जोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कंपनी से भी सहयोग अपेक्षित है ताकि सभी कर्मी आगे आकर टीका ले सकें और उनके कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचने जैसी स्थिति को पूर्ण उपस्थिति मानें।
*=============================*
**********=================
*देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत राजीव गांधी को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के चहुंमुखी विकास और प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । वे जन-जन के नेता थे । देश और देशवासियों का हित उनके लिए हमेशा सर्वोपरि रहा । लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की तो प्रधानमंत्री पद पर रहने के दरमियान उन्होंने जो राष्ट्रीय नीतियां बनाई उससे वैश्विक स्तर पर भारत को एक अलग पहचान और मजबूती मिली। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को शत -शत नमन ।*
=================
*******=======================*
*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमितों के पहचान के लिए ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा हाउस टू हाउस सर्वे*

राज्य सरकार के प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुरज कुमार के निर्देशानुसार गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस मुहिम को लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को त्वरित रूप से चिन्हित करते हुए उन्हें दवाई और अन्य आवश्यक मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जाए जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लग सके तथा जन जीवन को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन समस्त जिलेवासियों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है साथ ही आम जनता से भी अपेक्षा है कि उन्हें कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण यथा सर्दी, खांसी और बुखार है तो सर्वे टीम को सही-सही जानकारी दें तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकों से भी परामर्श लें, लापरवाही बरतते हुए घर में नहीं बैठे रहें।
गांव गांव में सर्वे के दौरान टीम द्वारा वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा साथ ही किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों को बताया जा रहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा फ्रंट लाईन और हेल्थ केयर वर्कर के वैक्सीनेशन का प्रतिफल हम सभी देख रहे हैं कि किस प्रकार फ्रंट लाईन और हेल्थ केयर वर्कर के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आशातीत कमी आई है। वहीं ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ के बारे जानकारी देते हुए उन्हें सर्वे टीम जागरूक कर रही है कि इस तरह के लक्षण आने पर अविलम्ब कोरोना का जाँच करवाएं। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं महिला समूह के सदस्यों के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर समुचित व्यवहार अपनाने, सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाने, हाथों को सैनेटाइज करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
*=============================*