झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत टेलरिंग कम प्रोडक्शन सेंटर में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के क्रय हेतु क्रय समिति की बैठक आहूत की गई। यह योजना घाटशिला प्रखंड के कशीदा पंचायत अंतर्गत ऊपर पावड़ा ग्राम में चलाई जा रही है। योजना की कुल लागत 45 लाख 42 हजार रु है। जेएसएलपीएस को ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंट्रर योजना की कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है जो स्थानीय महिलाओं का चयन कर उनका प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से करा रही है। योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आय सृजन का साधन मिलेगा।
*=============================*
*=============================*
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।
*=============================*