झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा-@2047″ कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा-@2047″ कार्यक्रम का आयोजन

केंद्र एवं राज्य सरकार की सहभागिता से देश के सभी जिलों में पच्चीस जुलाई से तीस जुलाई तक *उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा- @ 2047* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत 1546 स्थलों पर स्थानीय भाषा में लघु फिल्म/ वीडियो के साथ पोस्टर प्रदर्शित करना एवं अंतिम दिन मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सौभाग्य दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं आई.पी.डी.एस आदि के लाभुकों के साथ संवाद किया जाना प्रस्तावित है।
“उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य उर्जा- @2047” कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के रविंद्र भवन साकची एवं घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के टाउन हॉल, घाटशिला में आयोजित करना प्रस्तावित किया गया है।
उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन हेतु सचिव विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिले के लिए सुधीर दास उप मुख्य अभियंता, (विद्युत) डी.वी.सी. जमशेदपुर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
उक्त समस्त कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल संचालन हेतु धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के लिए प्रदीप प्रसाद उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम एवं घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के लिए नंद किशोर लाल अपर जिला दंडाधिकारी विधि- व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम को नामित किया गया है।
आजादी के अमृत महत्सव वर्ष के अंतर्गत घाटशिला टाउन हॉल में 25 जुलाई 2022 को 11 :30 पूर्वाह्न से उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम की तैयारी हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर एवं घाटशिला के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, घाटशिला नोडल पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है ,साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।
*=============================*
*=============================*
जिला उपायुक्त द्वारा डुमरिया प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के गोदाम, नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मध्य विद्यालय डुमरिया का किया गया औचक निरीक्षण, उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रहे मौजूद

जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा प्रखंड भ्रमण के क्रम में डुमरिया अंतर्गत राज्य खाद्य निगम के गोदाम, नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मध्य विद्यालय डुमरिया का औचक निरीक्षण किया गया । गोदाम निरीक्षण के क्रम में उन्होने वहां की व्यवस्था पर संतोष जताया । साथ ही स्टॉक पंजी को अधतन रखने एवं गोदाम में रखे अनाजों को ससमय वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश एमओ सह एजीएम को दिए । प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने के क्रम में बड़ाकंजिया पंचायत के छामड़ागुटू में पीडीएस दुकान बंद पाये जाने पर संचालक को शो-कॉज करने के निर्देश एमओ को दिया
जिला उपायुक्त द्वारा नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कमरों में जा-जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच किया गया। जांच के क्रम में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फिनिशिंग कार्य अच्छी तरह से नहीं किए जाने को लेकर हैंडओवर से पहले कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने तथा राशि वसूलने की चेतावनी दी । जिला उपायुक्त ने सख्त आदेश दिए कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही नजरअंदाज नहीं की जाएगी । इस दौरान उन्होने ग्राउंड फ्लोर, पहला तल्ला एवं छत पर जाकर भी बारीकी से निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए । दरवाजा बनाने के उपयोग में लाई गई लकड़ी पर भी उन्होने प्रश्नचिह्न खड़ा किए । स्पष्ट आदेश दिए कि फिनिशिंग का कार्य तथा भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सभी आवश्यक चीजों की गुणवत्ता की जांच किए बिना हैंडओवर नहीं लेंगे ।
निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई तथा मरीजों के नाम के सामने किस रोग की जांच कराने आए हैं नहीं लिखा पाये जाने पर कर्मियों को फटकार लगाई । मौके पर उन्होने दवा का स्टॉक, वैक्सीन का रखरखाव, ड्रेंसिंग रूम, मरीजों की सूची, डॉक्टर्स ड्यूटी रूम आदि का भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए । भवन की हालत जर्जर होने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नया भवन प्रस्तावित है, आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने पर शिफ्ट कर दिया जाएगा इस क्रम में जिला उपायुक्त मध्य विद्यालय डुमरिया का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस मौके पर उन्होने कक्षा एक में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनका लिखने-पढ़ने एवं विषय वस्तु ग्राह्य करने की क्षमता को परखा । एमडीएम में अनिवार्य रूप से हरी साग सब्जियों तथा प्रतिदिन मेन्यू अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। खाना खाने से पहले बच्चों के हाथ धोने के लिए साबुन नहीं पाये जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाते हुए तत्काल इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए । साथ ही स्थानीय स्तर पर उच्च पोषक तत्वों से भरपूर साग-सब्जियों को मेन्यू में शामिल करने को कहा । एस.एम.सी बैठक की प्रोसिडिंग पर भी जिला उपायुक्त ने प्राचार्य को फटकार लगाते हुए एजेंडा वार चर्चा के पश्चात विस्तृत रूप से इसके समाधान हेतु क्या निर्णय लिया गया इसकी व्याख्या करने के निर्देश दिए
डुमरिया से लौटने के क्रम में पोटका प्रखंड के बुकामडीह में पीडीएस दुकान का निरीक्षण करने रूंकी इस मौके पर पीडीएस संचालक से पंजी मंगाकर उसकी जांच की गई । पंजी अधतन था जिस पर उन्होने संतोष व्यक्त किया साथ ही लाभुकों के बीच अनाज ससमय वितरण करने के निर्देश दिए । वापसी के क्रम में पोटका प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीडीओ एवं सीओ को पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे कैम्प का निरीक्षण, गोदाम से ससमय अनाज वितरण सुनिश्चित करने तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यकदिशा-निर्देश दिए ।
*=============================*