झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कशीदा रूर्बन क्लस्टर कशीदा घाटशिला में श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अंतर्गत निर्मित पलाश आजीविका मार्केट कंपलेक्स में सखी मंडल की दीदियों को आवंटित बारह दुकानों का उदघाटन घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के कर कमलों द्वारा किया गया

कशीदा रूर्बन क्लस्टर कशीदा घाटशिला में श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अंतर्गत निर्मित पलाश आजीविका मार्केट कंपलेक्स में सखी मंडल की दीदियों को आवंटित बारह दुकानों का उदघाटन घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के कर कमलों द्वारा किया गया इस उदघाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला, जिला परिषद देवयानी मुर्मू, घाटशिला प्रमुख सुशीला टूडू, घाटशिला उप प्रमुख गोपाल अग्रवाल, कशीदा पंचायत समिति सदस्य,जेएसएलपीएस पूर्वी सिंहभूम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आसियानि मार्की, जिला मानव संसाधन प्रबंधक अन्नू सिंह, जिला प्रबंधक कौशल विकास एवं रोजगार मार्टिन तारिक,स्किल समन्यवक रोहित राज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिव दास घोष तथा अन्य प्रखंड के कर्मीगण आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित दुकानों का उदघाटन विधायक के द्वारा किया गया।
1) पलाश मार्ट
2) पलाश जीविका दीदी कैफे।
3) पूर्णिमा कलेक्शन।
4) कंचन इंटरप्राइजेज।
5) रुचि वस्त्रालय।
6) जोहार एग्री मार्ट।
7) खूबसूरत ब्यूटी पार्लर।
8) अर्पणा वस्त्रालय।
9) पूर्णिता वैरायटी स्टोर।
10) रागिनी होमियो।
11) साबिता वेलनेस।
12) रुचि वस्त्रालय।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रबंधक कौशल विकास के स्वागत भाषण से किया गया उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपस्थित अतिथियों को दी गई इनके द्वारा मार्केट कंपलेक्स के संचालन हेतु संचालन समिति को दिशा निर्देश दिये इस कार्यक्रम में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जेएसएलपीएस के कार्य की सराहना की तथा मौके पर उन्होंने जेएसएलपीएस को मार्केट कॉम्प्लेक्स के प्रचार प्रसार करने हेतु बात कही गई उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने पूर्बी सिंहभूम एवं घाटशिला में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा संचालन पर प्रकाश डाली तथा उनके द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित माननीय के समक्ष प्रतिवेदन समर्पित की गई अंत में मुख्य अतिथि विधायक के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रायोजित कार्यक्रमों एवं योजनाओं ग्रामीण विकास विभाग एवं जेएसएलपीएस द्वारा पर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन तथा संचालन करने के लिए सराहना किए तथा भविष्य में इस प्रकार की योजनाओं के संचालन हेतु मार्गदर्शन दिए उन्होंने उपस्थित सखी मंडल की दीदियों के द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार की उत्पादों के निर्माण एवं उत्पादन की बात कही तथा इसे झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना पलाश से जुड़ने के लिए मार्ग दर्शन दिए अंत में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिवदास घोष ने उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं स्व सहायता समूह की दीदयों तथा मीडिया के बंधुओं का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।
*=============================*