गुमला में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सदस्य अजय गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय गोप पूर्व में जेल भी चुका था. इसके साथ ही अभी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य भी था. अजय गोप की हत्या के बाद इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष होने की आशंका भी जताई जा रही है. मृतक अजय गोप के पिता ने बताया कि उसके बेटे की उग्रवादी संगठन में शामिल होने की जानकारी मिली थी, लेकिन फिलहाल वह बालू के कारोबार से जुड़ा था.
इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर सुखराम का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां अजय गोप नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी गोली मारकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने हत्या कहीं और की है और सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए यहां पर शव फेंका है. उन्होंने कहा कि मृतक अजय गोप के क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में जांच की जा रही है.
सम्बंधित समाचार
कांड्रा बाजार में स्थित बड़ा बजरंगवाली मंदिर में चैती पूजा नवरात्रा की शुरुआत सैकड़ों की संख्या मे महिला कुंवारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
एक्सएलआरआइ में जुटेंगे देश और दुनिया के दिग्गज, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट पर होगा मंथन