गुमला में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सदस्य अजय गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय गोप पूर्व में जेल भी चुका था. इसके साथ ही अभी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य भी था. अजय गोप की हत्या के बाद इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष होने की आशंका भी जताई जा रही है. मृतक अजय गोप के पिता ने बताया कि उसके बेटे की उग्रवादी संगठन में शामिल होने की जानकारी मिली थी, लेकिन फिलहाल वह बालू के कारोबार से जुड़ा था.
इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर सुखराम का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां अजय गोप नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी गोली मारकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने हत्या कहीं और की है और सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए यहां पर शव फेंका है. उन्होंने कहा कि मृतक अजय गोप के क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में जांच की जा रही है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया