जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ राजन चौधरी ने जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब तक टीएमएच में 95 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें कई लोग दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे.
डॉ राजन चौधरी ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई वे वृद्ध, बीमार और पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि ये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन उनकी मौत की वजह कोरोना ही है, यह जरूरी नहीं है. उन्होंने बताया कि 95 में 70 ऐसे मरीज थे, जिन्हें आईसीयू में रखा गया था. कोरोना पॉजिटिव 25 मरीज जो मरे हैं उनका इलाज कोविड वार्ड में चल रहा था. वो सभी अस्पताल में कोरोना के लक्षण के साथ आये थे, जिनमें निमोनिया भी गंभीर स्थिति में पाया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके अलावा जीएम ने टीएमएच में सीसीयू और अन्य कोरोना से संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीएमएच में अब तक 1750 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये, जिसमें से 1157 ठीक होकर घर जा चुके हैं. टीएमएच में अब 19, 464 आईटीपीसीआर टेस्ट हो चुके हैं. अस्पताल में मरीजों का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है, जो एक अच्छी बात है
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया