झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तुलसी भवन में शानदार कवयित्री सम्मलेन का आयोजन कवयित्रीयों ने मां पर समर्पित दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

तुलसी भवन में शानदार कवयित्री सम्मलेन का आयोजन कवयित्रीयों ने मां पर समर्पित दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

जमशेदपुर- शकुंतला हिंदी साहित्य एवं सांस्कृतिक दर्पण एवं सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के संयुक्त तत्वाधान में कवयित्री सम्मेलन के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन मानस सभागार में आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बहुत ही सफल और शानदार रहा। कार्यक्रम का शुरुआत जमशेदपुर ही नहीं बल्कि देश की जानी मानी सुप्रसिद्ध भजन गायिका मिल्ली मुखर्जी ने सरस्वती वंदना से की जिसे सभी ने खूब सराहना की इसके साथ ही सुन्दर भजन से सबका मन मोह लिया इस मौके पर कवयित्रीयों ने मां पर समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सभागार तालियों की गूंज से गूँजता रहा। कवयित्री सम्मलेन का सफल आयोजन और संचालन शकुंतला हिन्दी साहित्य एवं सांस्कृतिक दर्पण की संस्थापक अध्यक्ष अंकिता सिन्हा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें देश की ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर रागिनी भूषण और डॉक्टर सुरेन्द्र नीलम कौर की गरिमामई उपस्थिति रही। कवयित्री सम्मलेन में मुख्य अतिथि राजीव रंजन सिंह अवकाश प्राप्त डीआईजी,विशिष्ट अतिथि- अरविंद कुमार, कमल किशोर पांडेय, दोनों अवकाश प्राप्त डीएसपी , परविंदर सिंह सोहल, डिप्टी प्रेसीडेंट टाटा टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन, प्रसेनजीत तिवारी मानद महासचिव तुलसी भवन, राम प्रवेश प्रसाद अवकाश प्राप्त जल एवं संसाधन विभाग रांची उपस्थित थे। आमंत्रित कवयित्री गण में डॉक्टर रागिनी भूषण, डाक्टर सुरेन्द्र नीलम कौर, माधवी उपाध्याय, शालिनी सह्बा उपासना सिन्हा, मीना बंधन, सोनी सुगंधा, वीणा पांडेय भारती, भजन गायिका मिल्ली मुखर्जी की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर रांची के युवा कवि चंदन प्रजापति ने भी बहुत ही सुन्दर कविता पाठ किया।