झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हिंदू नववर्ष उत्सव यात्रा को लेकर बर्मामाइंस शिव मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित

हिंदू नववर्ष उत्सव यात्रा को लेकर बर्मामाइंस शिव मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित

जमशेदपुर – हिंदू नववर्ष यात्रा (डिमना से सुभाष मैदान) निमित्त श्री शिव मंदिर प्रांगण बर्मामाइंस में हुई जिसमें हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष राम बाबू तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या नववर्ष यात्रा पर आठ अप्रैल को डिमना से सुभाष मैदान के सड़कों पर भगवा ध्वज के साथ मुझे जमशेदपुर की लौहनगरी में सनातनियों का जनसैलाब देखना है यह जनसैलाब अखंड भारत का निर्माण करेंगे आज लगभग 500 साल बाद रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है इस बार का हिंदू नववर्ष प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का पालन करते हुए यात्रा में भव्य तरीके हिंदू नव वर्ष यात्रा में आप सभी हिंदू आए मैं इसका आहवान करता हूं । हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिमना रोड़ के साथ-साथ पूरा जमशेदपुर शहर भगवामय हो चूका है अतः सभी हिन्दु भगवा स्नान हेतु अधिक से अधिक संख्या में डिमना रोड़ अवश्य आयें। साथ ही अपनी संस्कृति हिन्दू नववर्ष की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं हिन्दू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा इस बार की नववर्ष यात्रा में संख्या की बात किलोमीटर से होगी तथा इस वर्ष शोभा यात्रा में पूरे झारखंड प्रदेश से कई बड़े-बड़े हिंदूवादी नेता इस यात्रा में सम्मिलित रहने वाले है। विशाल नववर्ष शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन से यात्रा के अध्यक्ष की निरंतर वार्ता भी चल रही है यात्रा के प्रवक्ता श्री सरबजीत ने कहा की इस बार की यात्रा की रूट डिमना एमजीएम मैदान से डिमना रोड होते हुए खुदीराम बोस चौक मानगो से एमजीएम अस्पताल से शीतला माता मंदिर से होते हुए चौधरी बिल्डिंग से साकची मुख्य गोल चक्कर होते हुए बंगाल क्लब होते हुए सुभाष मैदान के मुख्य द्वार से यात्रा भारत माता की आरती के लिए प्रवेश करेगी और संध्या में भव्य भारत माता की आरती की जाएगी एवं बैठक में सभी आगंतुकों के साथ साथ उपस्थित सभी लोगो का जय श्रीराम के उदघोष के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम मे भाजपा महानगर युवा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, ब्रह्मर्षि विकास मंच के महामंत्री अनिल ठाकुर क्षत्रिय महासंघ के चंद्रगुप्त सिंह धर्मेंद्र प्रसाद, शिव शंकर सिंह, पवन अग्रवाल, अनुरूध सिंह, राजेश सिंह पप्पू, हरे राम यादव, नीरज सिंह, भूपेंद्र सिंह, विक्रम शर्मा, महेश सिंह,नितिन त्रिवेदी, संजीव सिंह राहुल हिंदू, दीपक भदानी, चंदन काशी, दीपक गुप्ता,दीपक झा मिट्ठू चौधरी, दशरथ चौबे, राहुल, सीसान्त, हर्ष, आदि लोग शहर के कई क्षेत्रों से सेंकड़ों लोग उपस्थित थे।