झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू लोकसभा सीट से राजद के ममता भुइयां को मिला सिंबल, चतरा में भी प्रत्याशी देने की तैयारी

पलामू लोकसभा सीट से राजद के ममता भुइयां को मिला सिंबल, चतरा में भी प्रत्याशी देने की तैयारी

पलामू लोकसभा सीट पर आखिरकार राजद ने अपना सिंबल ममता भुइंया को दे दिया है झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इसका आधिकारिक घोषणा कर दिया है. अब चतरा में भी उम्मीदवार देने की तैयारी चल रही है.
पलामू: राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से ममता भुइयां को आधिकारिक तौर पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दो दिनों पहले ममता भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी जहां उन्हें आधिकारिक तौर पर सिंबल दिया गया है. हालांकि झारखंड में अभी भी इंडिया ब्लॉक की तस्वीर साफ नहीं हुई है. पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना दावा पेश करता रहा है.
करीब एक महीना पहले ही ममता भुइयां को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी बनाने की बात कही थी. अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि ममता भुइयां पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगी, ममता भुइयां को सिंबल दिया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल चतरा लोकसभा सीट पर भी तैयारी कर रही है.
दरअसल ममता भुइयां मूल रूप से पलामू के सिंगरा की रहने वाली हैं. उन्होंने करीब दो वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. करीब एक महीना पहले ममता ने राजद ज्वाइन किया था. इस दौरान ममता भुइयां ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती से मुलाकात की थी मुलाकात करने के बाद से ही ममता भुइयां पलामू के इलाके में सक्रिय रही हैं. पलामू में उनका सामना बीडी राम से होना है. बीडी राम ने 2014 और 2019 में बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल किया है.