झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टूलकिट मामला: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट मुम्बई हाईकोर्ट में दायर की याचिका

कैनकेयर के सदस्यों द्वारा एमटीएमएच में कैंसर सर्वाइवर डे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर गांधी थे। जिन्होंने मरीजों को कैंसर के लक्षणों और बीमारी से बचाव के तरीक़े बताया।कैनकेयर टीम द्वारा कैंसर मरीजों के बीच पैकेट वितरित किया गया, जिसमें कैनकेयर टीम से त्रिलोक सिंह,श्रवण सिंह,रूबी भाटिया, निकुंज,भास्कर,रहमान,महिमा, चंदना और बब्बू शामिल थे*

*टूलकिट मामला: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट मुम्बई हाईकोर्ट में दायर की याचिका*

किसान आंदोलन गणतंत्र दिवस पर उग्र हो गया था। इस दौरान दिल्ली के लालकिले, आईटीओ समेत कई जगहों पर हिंसा हुई घटना के बाद कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया। इसी बीच टूलकिट का मामला निकलकर सामने आया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिंसा में इसी टूलकिट का सबसे बड़ा रोल था। जिस वजह से इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब दिल्ली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तेरह फरवरी को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था इसके बाद अब टूलकिट मामले में दो आरोपी निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। दोनों फरार चल रहे हैं। इस वारंट के बाद निकिता के वकील ने मुम्बई हाईकोर्ट में ट्रांजिट बेल के लिए याचिका दायर की है। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक ग्यारह फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निकिता के घर छापेमारी भी की थी। शाम होने की वजह से स्पेशल सेल निकिता से पूछताछ नहीं कर पाई। इसके बाद से निकिता फरार है, जिस वजह से अब उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ है

*राईस फॉर्टिफिकेशन’ को लेकर जिले के राईस मिलरों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम*

जिला सभागार जमशेदपुर में जिले के राईस मिलरों के साथ ‘राईस फॉर्टिफिकेशन’ के संबंध में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में जेएस एफसी के प्रबंध निदेशक दिलीप तिर्की, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की प्रतिनिधि मिली असरानी शामिल हुईं सभागार में उपस्थित सदस्यों को वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की प्रतिनिधि द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘राईस फोर्टिफिकेशन’ की विधि तथा अन्य तकनीकी पहलुओं एवं इस संबंध में राज्य सरकार की पहल से अवगत कराया गया । राईस फोर्टिफिकेशन के विषय में उन्होंने बताया कि फोर्टिफिकेशन भोजन में आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व अर्थात् विटामिन और खनिज (trace elements सहित) की सामग्री को बढ़ाने का तरीका है ताकि खाद्य आपूर्ति की पोषण गुणवत्ता में सुधार हो और कम से कम जोखिम के साथ एक सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके । साथ ही बताया गया कि यह केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित पायलट योजना है जिसमें पीडीएस के माध्यम से लाभुकों को फोर्टिफाइड राइस उपलब्ध कराने का प्रयास है मिली असरानी द्वारा बताया गया कि पूरे भारत की 65 फीसदी जनसंख्या में चावल का खपत है। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि इतनी बड़ी आबादी को फोर्टिफाइड राइस के द्वारा उचित पोषक तत्व उपलब्ध कराया जा सके । वर्तमान में पूरे देश के पन्द्रह आकांक्षी जिलों में पीडीएस के माध्यम से फोर्टिफाइड राइस का वितरण किया जा रहा है । कार्यशाला में उपस्थित राईस मिलरों को राईस फोर्टिफिकेशन के लिए मिलों में क्या-क्या नवीनतम तकनीक इस्तेमाल करना होगा तथा क्वालिटी कंट्रोल और क्लालिटी एश्योरेंस के लिए क्या उपाय किए गए हैं इस संबंध में भी अवगत कराया गया

*दिल्ली पुलिस का दावा-निकिता- शांतनु और दिशा ने मिलकर बनाई थी टूलकिट*

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने बंगलुरु से दिशा रवि को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। आज दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले पर फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है।
संयुक्त सीपी साइबर सेल प्रेमनाथ ने कहा कि, जांच के दौरान टूलकिट के ऑनलाइन मौजूद स्क्रीन शॉट्स की पड़ताल की गई है और जांच में प्राप्त जानकारी मिलते ही इस टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट की संपादक निकिता जैकब के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर केस के आयोग समेत एक टीम को मुंबई भेजा गया। उनके पास से दो लैपटॉप और एक आईफोन मिला इसके बाद टूलकिट गूगल डॉक एडिटर निकिता जैकब के खिलाफ नौ फरवरी को कोर्ट से एक सर्च वारंट लिया गया था।
प्रेमनाथ ने बताया कि जांच में यह भी बात सामने आई कि काव्य न्याय फाउंडेशन के संस्थापक एम ओ धालीवाल अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिए निकिता जैकब से संपर्क किया। उनका मकसद गणतंत्र दिवस से पहले और बाद में ट्विटर स्टॉर्म और डिजिटल स्टाइक करना था। ग्यारह जनवरी को काव्य न्याय फाउंडेशन ने जूम मीटिंग किया जिसमें निकिता, शांतनु ,धालीवाल और अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। धालीवाल का मकसद किसानों के बीच असंतोष और गलत जानकारी फैलाना था। सर्च में पता चला कि निकिता, शांतनु और दिशा ने गूगल टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट बनाया था।
पुलिस ने बताया कि, बेंगलुरु टीम ने दिशा से पूछताछ की और उसके फोन से महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जानकारी से स्पष्ट हुआ कि दिशा अपने साथियों (निकिता और शांतनु) के साथ मिलकर टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट को बनाया और शेयर किया। दिशा ने टेलीग्राम के जरिए ही ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजी थी।

*राज्य सरकार की तरफ से भी एनीमिया युक्त महिलाओं को दवा मुहैया कराने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं. समय-समय पर जिलास्तर पर सहिया सम्मेलन और किशोरी मंडल एनीमिया मुक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, जिसमें राज्य की सहिया बहनों को महिलाओं को घर-घर जाकर आयरन की दवा लेने के लिए जागरूक किया जाता है
महामारी में अत्यधिक रक्त बहना आयरन युक्त पौष्टिक आहार न लेनापेट में कृमि होनामलेरिया में हीमोग्लोबिन कम हो जाना टीवी फाइलेरिया के मरीज होने के कारण भी एनीमिया हो सकता है.लक्षण और हानि
थकावट आना किसी काम में मन नहीं लगना शरीर में आलस आना गर्ववती होने के बाद होने वाली समस्या हृदयगति रुकना
राज्य के विभिन्न जिले की महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं जिसमें कोल्हान क्षेत्र एवं संथाल परगना के कई जिले शामिल हैं. एनीमिया उन्मूलन को लेकर राजधानी के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद बताते हैं कि राजधानी रांची में एनीमिया को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली भी दी जा रही है साथ ही साथ उन्हें एनीमिया से बचने की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है.
एनीमिया के कारण होने वाले मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि राज्य की महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति दिलाकर एक स्वस्थ राज्य का निर्माण किया जा सके.*

*एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल ने बताया शहर में नो एंट्री के दौरान कई बड़े वाहनों के प्रवेश करने से दुर्घटना घट चुकी है. नो एंट्री के निर्धारित समय तक बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने के लिए रणनीति बनाई है. जिसके तहत अगर शहर में नो इंट्री के बाद बड़े वाहनों के देखे जाते हैं तो कड़ी होगी. एंट्री प्वॉइंट पर स्थित पुलिस बूथ पर तैनात जवानों को निर्देश जारी किया गया है.सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे इसके लिए छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक नियम का सही से पालन कराने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरीन ड्राइव घना इलाका है. इसको लेकर पूरी टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसके अलावा शहर के वैसे जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां बड़े वाहन खड़े रहते हैं. उन पर भी करवाई करने की रणनीति बनाई जा रही है*.

*मिथुन चक्रवर्ती से मिले भागवत अटकलों का बाजार गर्म*

*आज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के घर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मिलने पहुंचे हैं जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण समझी जा रही है। मालूम हो कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में भी भागवत मिथुन दा से मिले थे।*

* श्रीराम चंद्र मिशन के पचहत्तर साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी यह कार्यक्रम दुनिया के लिए आशा की किरण*

श्रीराम चंद्र मिशन के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम को दुनिया से बड़ी आशा है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के मौके पर आज हम गुरु राम चंद्र की जन्म जयंती का उत्सव मना रहे हैं। आज विश्व भागम भाग वाली जीवनशैली से पैदा हुई अनेक बीमारियों से लेकर महामारी और अवसाद से लेकर आतंकवाद तक की परेशानियों से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में यह कार्यक्रम और योग विश्व के लिए आशा की किरण की तरह हैं।*

जमशेदपुर (तमोलिया ) पूर्णिमा नेत्रालय के उन्नीस वां फाउंडेशन डे पर आयोजित सम्मान समारोह मैं सामाजिक संस्था ” संपूर्ण मानवता कल्याण संघ ” के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी सहित डॉ दीपा पटनायक को सम्मानित किया गया !