झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टिस्को मजदूर यूनियन के पचास वर्ष पूरे होने पर सदस्यों के बीच बाटेंगे चांदी के सिक्के, टाटा संस के चेयरमैन एन. चन्द्रशेखरन और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया शुभारम्भ

टिस्को मजदूर यूनियन के पचास वर्ष पूरे होने पर सदस्यों के बीच बाटेंगे चांदी के सिक्के, टाटा संस के चेयरमैन एन. चन्द्रशेखरन और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया शुभारम्भ

जमशेदपुर  : तीन मार्च संस्थापक दिवस के अवसर पर आज चेयरमैन टाटा संस नटराजन चंद्रशेखरन, टीवी नरेंद्रन, एमडी और सीईओ, टाटा स्टील, टीवी नरेन्द्रन की पत्नी और समाजसेवी रुचि नरेंद्रन, डॉ टी मुखर्जी, पूर्व उप एमडी, टाटा स्टील और अवनीश गुप्ता इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट्स और टीक्यूएम द्वारा सिवर कॉइन्स का विमोचन किया गया है. बाद में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और एन. चन्द्रशेखरन ने संयुक्त रुप से इसके वितरण का भी शुभारम्भ किया. जैसे सिक्के जारी किए गए हैं, वैसे ही टिस्को मजदूर संघ के सदस्यों के बीच सिक्के वितरित किए जाएंगे. इस अवसर पर टिस्को मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, शिव लखन सिंह, महासचिव और दिनेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी और टिस्को प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
जानकारी हो कि 17 जुलाई 2021 और 24 जनवरी 2022 को आयोजित टिस्को मजदूर यूनियन, टीजीएस की कार्यसमिति की बैठक में टिस्को मजदूर संघ के सदस्यों को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का देने का निर्णय लिया गया था. क्योंकि संघ ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं.