झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तेतूल बागान बॉयज क्लब की ओर से गदरा जमशेदपुर में शहीद मेला का आयोजन किया गया

जमशेदपुर:तेतूल बागान बॉयज क्लब की ओर से गदरा जमशेदपुर में शहीद मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुलाल भुइँया के द्वारा अमर शहीद बेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस नाच गान कार्यक्रम में सभी ने अपनी अपनी कला दिखाई, इसमें प्रथम पुरस्कार निदिर टोला गदरा को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के हाथों छह हजार रुपया दिया गया, द्वितीय पुरस्कार हो समाज गदरा को महेश्वर बेसरा के हाथों  पैंतालीस सौ रुपया तीसरा पुरस्कार तुपुडाँग संजय सोय के हाथों तीन हजार रुपया  ,चौथा पुरस्कार सलगाडीह को क़ानूराम पूर्ती के हाथों दो हजार रुपया ,पांचवा पुरस्कार नुतांडीह को बाबूलाल बोइ पाई के हाथों पन्द्रह सौ रुपया छठवीं पुरस्कार दुमकगोरा भीमसेन भूमिज के हाथों एक हजार रुपया,सातवाँ पुरस्कार जसकंडीह को लखन सामड के हाथों से एक हजार रुपया ,आठवाँ पुरस्कार बालिडुंगरी को जेना सिंकू के हाथों से एक हजार रुपया दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री  दुलाल भुइँया ,महेश्वर बेसरा,राजू सामन्त,संजय सोय, क़ानूराम मुर्मू,भीमसेन भूमिज,लखन सामड, भूपति सरदार,माणिक बारदा, सपन करवा,बिस्वजीत भगत,बिरजू पात्रो,गणेश भूमिज,सोमबारी पूर्ती,जेना सिंकू,तुरकु दिग्गी,अमित देवगम,सन हांसदा,विवेक गुप्ता,लिली हेम्ब्रम,करण हेम्ब्रम, छोटे सरदार,किसनों हेम्ब्रम आदि शामिल रहे।