झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनएमसीएच में फिर एक बार कोरोना विस्फोट,72 डॉक्टर मिले पॉजिटिव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत परिवार के कई लोग संक्रमित

एनएमसीएच में फिर एक बार कोरोना विस्फोट,72 डॉक्टर मिले पॉजिटिव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत परिवार के कई लोग संक्रमित

 

बिहार: पटना स्थित एनएमसीएच में सोमवार को फिर एक बार कोरोना विस्फोट की खबर से स्वास्थ्य महकमे समेत प्रदेश सरकार में‌ हड़कंप मच गया है। एक ओर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज स्थिति पर विचार करने वाले हैं लॉकडाउन की भी संभावना बताई जा रही है। इसी बीच खबर है कि एनएमसीएच में सोमवार को 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इधर एक अन्य खबर के मुताबिक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके परिवार के लगभग डेढ़ दर्जन सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया है।

बता दें कि रविवार को भी एनएमसीएच में 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि यह डॉक्टर ड्यूटी पर थे। इनसे कई मरीज भी इलाज करा रहे थे। साथ ही कई अन्य डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी और नर्स भी उनके संपर्क में थे। इनके भी संक्रमित होने की संभावना बताई जा रही है।