झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तेरह फ़रवरी कल का दिन शिक्षक समुदाय के लिये एक ऐतिहासिक दिवस रहा

रांची – तेरह फ़रवरी कल का दिन शिक्षक समुदाय के लिये एक ऐतिहासिक दिवस रहा ।एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा कोई संगठन नहीं है लेकिन शिक्षक प्रतिनिधि को एक मंच पर लाकर सरकार /विभाग को एकजुटता दिखाने का मंच है,जिसका सफल प्रयोग कल देखने को मिला हम विनम्र आग्रह करते हैं कि ऐसा ही चट्टानी एकता का प्रदर्शन समय समय पर होता रहे
प्रभारी सचिव को सर्वप्रथम एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा की ओर से धर्म के यथार्थ नामक पुस्तक भेंट की गई ।सचिव  ने सभी का परिचय लिया एवं एक मुख्य मांग रखने को कहा ।एम ए सी पी की मांग अमर नाथ झा के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन एक स्वर से सबों ने किया ।यह भी कहा गया कि विभाग द्वारा भी एतदसम्बन्धी साकारात्मक पत्राचार हुई है इसी क्रम को आगे बढ़ाकर अग्रतर करवाई की जानी है । सचिव  ने स्पष्ट कहा कि यदि पड़ोसी राज्य ने दी है तो मैं भी अपना साकारात्मक प्रस्ताव बनाकर उचित माध्यम से बात को रखेंगे ।16 फरवरी को विभाग के मंत्री मिल जाने के बाद कैबिनेट ले जाएंगे एक प्रकार से वार्ता में सैद्धांतिक सहमति बनी ।हम सभी प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर स्वीकार किया
सचिव  ने सभी संघो से अन्य समस्या भी सुनी एवं सभी समस्याओं को त्वरित सामाधान हेतु उपस्थित सहायक निदेशकों को नोट करने को कहा
आज की वार्ता में  गंगा प्रसाद यादव , राजेन्द्र शुक्ल , बाबूलाल झा , नरेन्द्र कुमार यादव , आशुतोष कुमार , विजय बहादुर सिंह , अनूप केशरी , राममूर्ति ठाकुर ,अमीन अहमद ,अरुण दास,नसीम अहमद , प्रदीप कुमार राय ,मक़सूद जफर हादी शैलेन्द्र कुमार झा ,कन्हैया ठाकुर एवं अन्य शिक्षक शामिल थे