झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आठ पूर्व नौसैनिकों का सुरक्षित कतर के जेल से रिहा होकर भारत वापसी पर और इन सब को वापस लाने में भारत सरकार की पहल और कुटनीती सफलता पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है

आठ पूर्व नौसैनिकों का सुरक्षित कतर के जेल से रिहा होकर भारत वापसी पर और इन सब को वापस लाने में भारत सरकार की पहल और कुटनीती सफलता पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है

जमशेदपुर :- कतर के जेल में महीनों से बंद भारत के 8 पूर्व सैनिकों को बाईज्जत बरी कराकर लाने के लिए भारत सरकार पर हमें गर्व है। और इसके लिए हम पूरी महकमें को बहुत बहुत बधाई देते हैं और अभार प्रकट करते हैं। गौरतलब है अखिल भारतीय वैश्य समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष  प्रमोद गुप्ता  के नेतृत्व में एक आंदोलन चलाया गया था और भारत सरकार से पहल कर निवेदन किया गया था कि किसी भी सूरत में नौसैनिकों की फाँसी की सजा नहीं होनी चाहिए और उन सब को बाईज्जत बरी कराकर भारत वापस लाने का काम करना चाहिए। इस बावत सरायकेला-खरसांवा के तात्कालिक एसपी  विमल कुमार  के माध्यम से प्रधानमन्त्री कार्यालय को एक ज्ञापन भी भेजा गया था। वैश्य समन्वय समिति सभी अखबार के संपादकों पत्रकारों को धन्यवाद करती है आप सबों ने इस मुद्दे को अपने अखबारों में प्रमुखता से उठाया। वैश्य समन्वय समिति झारखंड वाणी के मुख्य संपादक  प्रमोद कुमार झा का भी शुक्रगुज़ार है कि इसमें आपने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और सहयोग भी किया