झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण तरीके से किस तरह पूजा को संपन्न करवाया जाए

जमशेदपुर-   बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण तरीके से किस तरह पूजा को संपन्न करवाया जाए इस विषय में सोनारी थाना प्रांगण में सोनारी थाना में नए पदस्थापित थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद, सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमल पात्रो,सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्य गणों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बसंत पंचमी उत्सव को लेकर और सोनारी थाना क्षेत्र के जन समस्याओं का कैसे निदान सुचारू रूप से किया जाए इस पर सभी ने अपना सुझाव और मार्ग दर्शन प्रकट किया सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष  ने थाना प्रभारी  को पूर्ण आश्वासन दिया है कि सोनारी शांति समिति के सभी आदरणीय सदस्य गण हर जगह,हर कदम, हर समय सोनारी थाना क्षेत्र के हर एक समस्या के निदान के लिए हमेशा सोनारी थाने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा।