झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीनप्लेट के दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा स्थित न्यू हरिजन बॉयज क्लब एवं यू बी सी क्लब के बैनर तले संयुक्त रुप से गणेश पूजा मैदान में स्वर्गीय अरुण मुखी एवं महादेवा मुखी के इक्कीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

जमशेदपुर टीनप्लेट के दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा स्थित न्यू हरिजन बॉयज क्लब एवं यू बी सी क्लब के बैनर तले संयुक्त रुप से गणेश पूजा मैदान में स्वर्गीय अरुण मुखी एवं महादेवा मुखी के इक्कीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कुल चौबीस टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विधिवत खेल प्रारंभ होने के पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया खिलाड़ियों और आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दी एवं खेल के शुभारंभ की घोषणा की इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य एवं बस्ती वासी उपस्थित थे वहीं टूर्नामेंट के समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य जुगल किशोर मुखी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मुखी समाज के अध्यक्ष- भास्कर मुखी एवं उपाध्यक्ष- शंभू मुखी डूंगरी जिला अध्यक्षसागर नाथ मुखी,सचिव महेश मुखी टीनप्लेट बस्ती के मुखिया त्रिनाथ मुखी अधिवक्ता -लालतू चंद्रा,समाजसेवी विश्वनाथ तंतु बाई और सुंदर सामंत के द्वारा फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबॉल को किक शॉट लगाकर शुभारंभ किया। आए हुए अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय अरुण मुखी एवं महादेवा मुखी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। टूर्नामेंट का नेतृत्व फुटबॉलर देवराज मुखी एवं मंच संचालन फुटबॉलर विजय आनंद उर्फ़ धर्म मुखी धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मुकेश मुखी ने दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टाटा स्टील धातकीडीह बनाम यू बी सी टीनप्लेट के बीच खेला गया। मुकाबला काफी संघर्ष पूर्ण रहा। मैच के अंत तक दोनों ही टीम बराबरी पर रही। मैच का अंतिम निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ । जिसमें 03 – 02 गोल से टाटा स्टील धातकीडीह की टीम ने विजेता का खिताब जीतने में सफल रही वहीं उपविजेता यूबीसी टीनप्लेट की टीम रही टूर्नामेंट में तीसरा स्थान – मैसी भालुबासा की टीम रही, चौथा स्थान स्वर्गीय रमेश क्लब का रहा, प्रतियोगिता का सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार बजरंगी क्लब बर्मामाइंस को दिया गया प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाड़ी यू बी सी टीनप्लेट के मिस्टर तिर्की को और बेस्ट गोलकीपर का खिताब मेसी क्लब के जेम्स को मिला। प्रथम पुरस्कार के रूप में स्वर्गीय अरुण मुखी एवं महादेव मुखी स्मृति ट्रॉफी के साथ नगद राशि 15,000 रुपया दिया गया उप- विजेता टीम को ट्रॉफी और 10,000 रुपया दिया गया। साथ ही दोनों टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए । प्रतियोगिता के सभी मैचों का सफल संचालन रैफरी शोमाय सोरेन , लोविन बांकीरा ने किया । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने में मुख्य रूप से देवराज मुखी , रामदास मुखी , मधु मुखी, टेक लाल मुखी, श्रीनाथ मुखी, प्रेमनाथ मुखी , अमर नाथ मुखी, शिव नाथ मुखी , विश्वनाथ मुखी , झगरू मुखी , काकू मुखी , नरेश मुखी, भोंदू मुखी , नीरज मुखि , काली मुखी के अलावा मुखी समाज के लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा।