पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना में नंद किशोर दुबे के घर में हथियार बंद अपराधियोंं ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली भी जब्त किया है.
पलामू:पुलिस ने डकैती के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली भी जब्त किया है. वहीं, तीनों डकैतों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं.
पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना में नंद किशोर दुबे के घर में हथियार बंद अपराधियोंं ने डकैती की थी. इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे नगद और जेवरात पर हाथ साफ किया. घटना के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और एसआईटी ने मामले में कार्रवाई करते हुए रंजीत पांडेय उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गिरफ्तार रंजीत के निशानदेही पर विकास पांडेय, कल्लू उर्फ छोटू पांडेय को गिरफ्तार किया गया. तीनों बसना के ही रहने वाले है. तीनों के अलावा दो और अपराधी घटना में शामिल है जो फरार है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली को जब्त किया गया है. वहीं, पुलिस हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश