झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिलींगदा में नक्सली पोस्टरबाजी, भाकपा दक्षिणी जोनल कमेटी ने लगाया पोस्टर

सरायकेला में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. बता दें कि भाकपा दक्षिणी जोनल कमेटी की ओर से पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ लाल रंग के कपड़े पर लिखा एक बैनर भी लगाया गया.

सरायकेला: खरसावां-कुंचाई मुख्य मार्ग पर जिलींगदा गांव में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. भाकपा (माओवादी) दक्षिणी जोनल कमेटी की ओर से पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ लाल रंग के कपड़े पर लिखा एक बैनर भी लगाया गया.
नक्सली पोस्टर में मुख्य रुप से 21 से 27 सितंबर तक पार्टी की 16वीं वर्षगांठ को मनाने की अपील की गयी है. साथ ही पोस्टर में फैक्ट्री, डैम निर्माण के लिए किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण करने का विरोध किया गया है. कई अन्य स्लोगन भी लिखे गये हैं. हालांकि नक्सली पोस्टर और बैनर को शनिवार की सुबह हटा दिया गया.
इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क करने पर मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. साथ ही मामले की जांच करने की बात कही. दूसरी ओर क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गयी है.