झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीकाकरण अभियान को धार देने के लिए गांव-गांव घूम रहे अधिकारी, ग्रामीण और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लगातार बैठक कर टीकाकरण अभियान में सहयोग की कर रहे अपील

टीकाकरण अभियान को धार देने के लिए गांव-गांव घूम रहे अधिकारी, ग्रामीण और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लगातार बैठक कर टीकाकरण अभियान में सहयोग की कर रहे अपील

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका के प्रति जागरूकता को लेकर ग्रामीणों और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लगातार पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं । इसी क्रम में आज धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने स्वर्गछिड़ा, बेहरा, चुकरीपाड़ा पंचायत भवन, भैरवपुर और पानीजिया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया वहीं पोटका प्रखण्ड के हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में सीओ सह प्रभारी बीडीओ इम्तियाज अहमद ने कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगो को जागरूक किया । इस दौरान ग्रामीणों को वैक्सीन लेने को लेकर प्रेरित किया गया तथा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई । इस मौके पर पोटका में हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत मुखिया सैयद जबिउल्लाह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अनिता सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे जागरुकता अभियान के दौरान 45+ इच्छुक व्यक्तियों को वैक्सीनेशन टीम द्वारा उनके घर पर ही टीका भी दिया जा रहा है ।
*=============================*
***===========================*
*घाटशिला- आसना पंचायत के सिरिशबानी ग्राम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक कर कोविड टीका को लेकर भ्रांतियों को दूर करने का किया प्रयास,इस मौके पर पांच लोगों ने लिया टीका*

प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव ने प्रखंड अंतर्गत सुदूर क्षेत्र आसना पंचायत के सीरिशबानी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोविड टीका को लेकर भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया एवं ग्रामीणों से टीका लेने की अपील की। इस मौके पर पांच लोगों श्रीमती पातर, बुलू पातर, चंचला पातर, अष्टमी पातर और दुबई पातर ने कोविड टीका लेते हुए दूसरों को भी अपने समाज और स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए टीका लेने का संदेश दिया
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि कोविड-19 टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और यदि टीकाकरण के पश्चात किसी व्यक्ति को बुखार या सर दर्द जैसी समस्या होती भी है तो समझें कि टीका असर कर रहा है। वैक्सीनेशन के पश्चात लोगों को परासीटामोल एवं ओआरएस का पैकेट भी दिया जा रहा हैं इसलिए डरे नहीं टीका लगवाए तथा खुद को एवं अपने घर परिवार तथा समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें ।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख हीरामणि मुर्मू, ग्राम के प्रधान दामोदर सोरेन, असना के ग्राम कार्यकारी समिति प्रधान महारानी मुर्मू, कन्हाई मुर्मू, काड़ाडूबा पंचायत के ग्राम कार्यकारी समिति सदस्य शांति मर्डी द्वारा भी लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक किया गया एवं वैक्सीनेशन के लिए व्याप्त जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया । इस दौरान पंचायत के पंचायत सचिव सूजीब बेसरा भी उपस्थित थे ।
*=============================*