झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लातेहार जिले में आईसीयू वार्ड और पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का किया ऑनलाइन उदघाटन

*पोटका- विधायक की अध्यक्षता में बैठक, पंचायतवार चलाये जा रहे जागरुकता अभियान की समीक्षा की गई, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

पोटका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रगति की समीक्षा एवं इसमें तेजी लाने हेतु प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन विधायक पोटका संजीव सरदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो,हीरामनी मुर्मु, प्रमुख सुकूरमनी टूडू, बीडीओ सह सीओ इम्तियाज अहमद, चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय धाबड़िया समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक में क्रमवार सभी पंचायतों में चल रहे टीकाकरण अभियान के स्थिति पर समीक्षा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कोरोना के रोकथाम हेतु झारखंड सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है पर कुछ भ्रांतियों एवं अफवाहों के कारण टीकाकरण अभियान में अपेक्षा के अनुरूप तेजी नही आ पा रही है इसके लिये हम सभी को मिलकर गाँवो में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ताकि लोगों के मन में टीकाकरण के प्रति जो भ्रम है वह दूर हो सके । उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया अस्पतालों में बेड एवं आक्सीजन की कमी का सामना लगभग सभी को करना पड़ा है, हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो तीसरे लहर का सामना करना पड़ सकता है जिसको रोकने का बस एक ही उपाय शत प्रतिशत टीकाकरण है। यह तभी संभव हो सकता है जब सभी मिलजुलकर सरकार के इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। सिविल सर्जन डॉ ए के लाल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अगर गाँवो में घर घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदों की जानकारी दें तो यह अभियान जल्द सफल होगा । उन्होंने कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने का बस एक ही उपाय शत प्रतिशत टीकाकरण एवं सरकार द्वारा दिये जा रहे कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करना है । बैठक में डॉ प्रीति राय, कार्यकारी समिति प्रधान दिपांतरी सरदार, पानो सरदार, सरस्वती मुर्मु, चँका सरदार, नयन महापात्र,बिलटू हांसदा,लखिमनी सरदार, संतोषी उरांव,मालती मार्डी, श्यामली नायक, सोहागी टूडू, सनत सी, उर्मिला सामाद, सुबोध सरदार, हेमंत नायक,सोनका महतो आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
***===========================*
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी देव कुमार एवं महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा द्वारा चालुनिया पंचायत के सुदूर इलाकों में जा कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही भयमुक्त हो कर टीका लेने की अपील की गई। दिव्यांग सुसेन मंडल के चलने में असमर्थ होने के कारण उनके घर पर जा कर टीका दिया गया साथ ही चालुनिया पंचायत के सुदूर गाँव सिमांतशोल, बिहारीपुर, दुबराजपुर, तुलसीबनी, कांटा बनी, केन्दाडांगरी मे कोविड टीका हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा इच्छुक लोगों का ऑन स्पॉट टीकाकरण किया गया।
*=============================*
********=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लातेहार जिले में आईसीयू वार्ड और पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का किया ऑनलाइन उदघाटन*

राज्य में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचनाओं को मजबूत, सुदृढ़ औऱ बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. कोरोना महामारी के दौर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले और इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज लातेहार जिले में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड और पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का ऑनलाइन उदघाटन करने के दौरान यह बातें कही. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और बेहतर प्रबंधन के जरिए कोरोना की दूसरी लहर को तेजी से काबू करने में कामयाब हो रहे हैं. जीवन को सामान्य बनाने की दिशा में अब आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच तीसरे लहर की जो आशंका जताई जा रही है, उससे निपटने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार जिले की भौगोलिक संरचना काफी जटिल है. इस जिले में कई दुर्गम इलाके हैं. इसके साथ लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है. ऐसे में इस जिले के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में रिकॉर्ड समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व काम करते हुए यहां रिकॉर्ड समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया है, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने लातेहार के उपायुक्त से कहा कि जिले में जो कंपनियां खनन के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनका भी कोरोना से निपटने में सहयोग लें. उन्होंने कहा कि खनन और अन्य कंपनियों का सहयोगी और सहभागी बनाना सुनिश्चित करें, उनके सीएसआर फंड का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण को काबू में लाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को सफलता मिल रही है. फिलहाल संक्रमण की दर में तेजी से कमी आई है, वहीं स्वस्थ होने की दर तेजी से बढ़ रही है और मृत्यु दर काफी घट गई है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना का कौन सा दौर चल रहा है और इसके कितने दौर आएंगे, यह कहना काफी मुश्किल है. फिलहाल तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में दूसरी लहर को काबू में करने के बाद तीसरी लहर बेकाबू नहीं हो जाए. हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है, ताकि संक्रमण का फिर से प्रसार नहीं हो.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हर हाल में राज्य को स्वस्थ और समृद्ध बनाना मुख्यमंत्री का विजन है. इस दिशा में उनके मार्गदर्शन में खामियों को दूर किया जा रहा है और सुविधाएं बेहतर और सुलभ की जा रही है. खासकर कोरोना से निपटने की दिशा में मुख्यमंत्री ने जिस सोच के साथ व्यवस्था को व्यवस्थित और कारगर बनाने का काम किया है, वह पूरे देश के लिए मिसाल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अस्पताल में सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है, उसी तरह उसका संचालन भी बेहतर तरीके से हो, इसे सुनिश्चित करना है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से विकास आय़ुक्त -सह -अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव और एनआरएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला मौजूद थे.वहीं चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह ऑनलाइन तथा विधायक वैद्यनाथ राम और रामचंद्र सिंह एवं उपायुक्त अबू इमरान समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे .*
=================********=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बोकारो में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का किया ऑनलाइन उदघाटन*

राज्य में हेल्थ कॉरिडोर बनाने की दिशा में सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. हेल्थ कॉरिडोर का यह कॉन्सेप्ट सिर्फ कोरोना महामारी तक सीमित नहीं होगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में व्याप्त अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी कारगर साबित होगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बोकारो में वेदांता ग्रुप के एक सौ बेड वाले वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का ऑनलाइन उदघाटन कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के चालू होने से बोकारो के अलावा अन्य निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी फायदा होगा .
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनो से निपटने के लिए हमारी सरकार ने जो रणनीति बनाई वह काफी कारगर साबित हो रही है. बेहतर प्रबंधन और संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए कोविड-19 की पहली लहर को काबू में करने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी लहर में पूरी ताकत और क्षमता के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, वहीं तीसरे लहर की आशंका के मद्देनजर रुपरेखा बनाने के साथ तैयारियों को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी लहर जब पूरे चरम पर था तो पूरे देश में ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेटर के लिए हाहाकार मचा था. तमाम कोशिशों के बाद बहुत मुश्किल से लोगों को अस्पतालों में यह सुविधा मिल पा रही है. लेकिन, झारखंड में हालात काफी हद तक काबू में थे. यही वजह रही कि जब कई लोगों को अपने राज्य में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर या आईसीयू बेड नहीं मिला तो उन्होंने झारखंड में आकर इलाज कराया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड ने क्राइसिस के दौर में पूरे देश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आय़ुक्त -सह -अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और एनआरएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला मौजूद थे. इसके अलावा वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और अस्पताल से जुड़े अन्य प्रबंधक ऑनलाइन मौजूद थे*