झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीका लगइह हो भैया वैक्सीन लगइह हो…कलाकारों ने गीतों से किया जागरूक पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड में पहुंचा एफओबी, डालटनगंज का जागरूकता रथ

टीका लगइह हो भैया वैक्सीन लगइह हो…कलाकारों ने गीतों से किया जागरूक पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड में पहुंचा एफओबी, डालटनगंज का जागरूकता रथ

मेदिनीनगर पलामू: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डाल्टेनगंज का जागरुकता रथ मंगलवार को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड पहुंचा। प्रखंड के आस-पास के गांव में भ्रमण के उपरांत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरओबी, रांची में पंजीकृत सांस्कृतिक दल मां सरस्वती वंदना मंच के कलाकारों ने दलनेता कुमारी वंदना मल्लिक के नेतृत्व में गीत एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता फैलाई।

इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण कराने, कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रॉन से बचाव के तरीके, 15 से 18 आयु वर्ष के किशोरों का टीकाकरण, 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज शूरू होने, हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करने, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने, मास्क लगाने एवं वैक्सीन लगवाकर सुपरहीरो बनने आदि विषयों पर स्थानीय भाषा में गीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने टीका लगैहा हो भैया वैक्सीन लगैहा हो…, तेरा जीवन बड़ा अनमोल आदि गीतों के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

रथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि विस्तार एवं पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि के संबंध में भी जानकारियां प्रकाशित की गई हैं।
रथ के माध्यम से दस दिनों तक गढ़वा, पलामू एवं लातेहार जिलों के विभिन्न प्रखंडों और गांवों तक लोगों को उपर्युक्त विषयों के संबंध में जागरूक किया जाएगा।