झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीएसडीपीएल कर्मियों को मिलेगा 17 फीसदी बोनस अधिकत्म 79 हजार 7 सौ और न्यूंतम 45 हजार 6 सौ रुपये

टीएसडीपीएल कर्मियों को मिलेगा 17 फीसदी बोनस अधिकत्म 79 हजार 7 सौ और न्यूंतम 45 हजार 6 सौ रुपये

जमशेदपुर : टीएसडीपीएल ( टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लि.) बारा वर्क्स में मजदूर नेता  राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में टीएसडीपीएल के प्रबंधन और टीएसपीडीएल कर्मचारी संघ के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बोनस समझौते पर 17% पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए. इस तरह वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बोनस की अधिकतम राशि 79,746/ रुपये और न्यूंतम 45682 रुपये कर्मचारियों को मिलेंगे. आवंटन के अनुसार बोनस जमशेदपुर, कोलकाता, कलिंगनगर, फरीदाबाद, पंतनगर, चेन्नई और टाडा यूनिट में स्थित टीएसडीपीएल के सभी एसोसिएट्स को देय है. संघ का प्रतिनिधित्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव अमन , अध्यक्ष के सलाहकार – त्रिदेव सिंह, संजीव कुमार सिंह, सहायक सचिव – मेसर्स अनीश झा, बी डी सिंह, उपाध्यक्ष – मैसर्स सचिदानंद, एस बी राणा ने किया. कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी और समिति सदस्य शशि भूषण मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, उपेंद्र राय, राजेश कुमार, रंजन मिश्रा.
यूनियन और प्रबंधन के बीच यह भी वार्ता हुई कि आगामी माह में अस्थायी कर्मचारी जो वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं, उनको स्थायी करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. प्रबंधन टीम में प्रबंध निदेशक शामिल थे – अब्राहम स्टेफानोस; उपाध्यक्ष संचालन और बिक्री – ओम प्रकाश; अश्विनी कुमार – महाप्रबंधक (जेबीयू); सुभोमोय मजूमदार – चीफ एचआर एंड आईआर; शेखर झा – हेड एचआर एंड आईआर (जेबीयू) और मुकुंद भट्ट – सीनियर मैनेजर – एचआर एंड आईआर. बोनस राशि 4 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी.
.