झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीएमएच में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा

जमशेदपुर :  कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 की एक महिला की टीएमएच में मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक  ने कोरोना संक्रमित बताकर महिला का शव देने से मना कर दिया।

जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। जानकारी के अनुसार कदमा शास्त्री नगर एक रोड की एक 70 वर्षीय महिला को सोमवार सुबह इलाज के लिए परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया। जहां अस्पताल प्रबंधन ने सामान्य बीमारी का बता महिला को भर्ती कर लिया, लेकिन शाम में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और  उसकी मौत हो गई।

वही महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला को कोरोना संक्रमित बताकर परिजनों को शव देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। उधर हंगामा होते देख अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को रिपोर्ट आने तक संयम बरतने की बात कही।

वैसे देर रात तक परिजन इस बात को मानने से इनकार करते रहे, कि महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर टीएमएच में हो रहे मौत मामले में जिला प्रशासन की ओर से एक जांच टीम गठित की गई है।