गोड्डा में संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा विधायक अमित मंडल ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार का स्थानीय नीति पर कोई स्टैंड क्लियर नहीं है.
गोड्डाः जिले में संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्थानीय नीति को लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल ने हेमंत सरकार पर तंज कसा. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने को मीडिया स्टंट बताया. इसके साथ ही कहा कि अभी कमिटी गठन की बात कही गई है, जबकि भाजपा की स्थानीय नीति पहले तय हो चुकी है.
भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन का सरकार स्थानीय नीति पर कोई स्टैंड क्लियर नहीं है. वह सिर्फ मीडिया में बयान दे रहे है कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानोय नीति बनेगी, जबकि इसे लेकर अभी कुछ भी अंतिम रूप से निर्णय नहीं हुआ है. सरकार द्वारा स्थानीय नीति को लेकर कमिटी गठित करने की बात कही गई है, लेकिन इस कमिटी के सदस्य कौन होंगे ये भी स्पष्ट नहीं है.
वहीं, विधायक ने कहा कि भाजपा की स्थानीय नीति घोषित पहले ही कि जा चुकी है. भाजपा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का विरोध करेगी. इस सवाल पर विधायक ने कहा कि पहले हेमंत सोरेन की सरकार स्थानीय को स्पष्ट रूप से बताए, फिर भाजपा का अगला कदम क्या होगा. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वर्तमान में राज्य का विकास पूरी तरह से रूक गया है.
सम्बंधित समाचार
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा