झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला में भाजयुमो ने फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला, पूर्व प्रधानमंत्री के अपमान का लगाया आरोप

सरायकेला में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजयूमो के नेताओं ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर झारखंड सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी पुण्यतिथि पर झारखंड सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका था, यह कहीं से भी जायज नहीं है.

सरायकेला: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर झारखंड विधानसभा स्थित प्रतिमा पर भाजपा के नेताओं को श्रद्धांजलि देने से रोक दिया गया था. इसके विरोध में सरायकेला में पार्टी जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल की अध्यक्षता में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इस दौरान हेमंत सोरेन के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए.
जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने कहा कि झारखंड को अगल राज्य का दर्जा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपमान किया है. साथ ही कहा कि सरकार ने न केवल पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया, बल्कि झारखंड की सभी जनता का सरकार ने अपमान किया है. वहीं, उन्होंने मामले को लेकर विधानसभा के सचिव को सरकार से बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा, भाजयुमो नेता ब्रिजेश सिंह, संजीव सिंह, भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार, विजय सिंह, बबलू शर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ चौधरी, भाजयुमो जिला मंत्री किशन प्रधान, रामानुज रानु, अमितेश सिंह, मीडिया प्रभारी अविनाश खंडेलवाल आदि मौजूद थे.