मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण संबंधी नियम बनाने के लिए आदेश दे दिया है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर
अधिकारियों को एक मसौदा बनाने को कहा गया है.
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण संबंधी नियम बनाने के लिए आदेश दे दिया है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अधिकारियों को एक मसौदा बनाने को कहा गया है. इसके बाद यह आकलन किया जाएगा कि कहां-कहां किस तरीके से अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाय
उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं रोजगार चाहते हैं, उनका हर स्तर पर आकलन करेंगे और उसके बाद नियम बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नियम जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए स्थानीय युवक युवतियों के लिए 75% आरक्षण देने की घोषणा की थी. वहीं बुधवार को बिजली ग्रिड के ऑनलाइन उदघाटन के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. भाजपा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि ग्रिड का काम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कराया है तो उन्हें आकर उदघाटन कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसी तरीके से काम करता है, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने विपक्ष पर तंज भी किया. सीएम ने कहा कि विपक्ष की आदत है उन्हें हमेशा पका हुआ खाना खाने में आनंद आता है और उसी अनुरूप उनका व्यवहार भी है.
मुख्यमंत्री ने पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर बुधवार को शोक जताया. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत में पंडित जसराज के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे.
सम्बंधित समाचार
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा