झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन नगर अध्यक्ष ने किया उदघाटन

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन नगर अध्यक्ष ने किया उदघाटन

दुमका नगर पंचायत क्षेत्र बासुकीनाथ में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने फीता काटकर उदघाटन किया. इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है. विजेता और उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी और नगद इनाम दिया जाएगा.

दुमका: जिले के बासुकीनाथ धाम में आठ दिवसीय बीएमसीसी इकाई कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल , आनंद , जरमुंडी थाना प्रभारी यतीम कुमार पंडा, धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सदस्य मनोज पंडा ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. साथ ही बाबा बासुकीनाथ से कामना की है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर पर और देश स्तर पर पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में एक खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग सरकार से की है.
उदघाटन के मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, जरमुंडी थाना प्रभारी और काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे. कुल आठ टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है. विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और नगद इनाम दिया जाएगा.