झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटानगर स्टेशन के बाहर हुई ट्रेन दुर्घटना, मची अफरातफरी

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन में शनिवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर 5 हूटर बजे। पूछताछ पर मालूम चला कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से आगे एक ट्रेन की दुर्घटना हुई है। फिर क्या था, सूचना मिलते ही पूरा रेलवे महकमा हरकत में आ गया। सभी रेल के अधिकारी किसी तरह दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने लगे और लगभग 10 मिनट बाद ही दुर्घटनास्थल के लिए रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया।

यहां पहुंचने पर पता चला कि रेलवे की दो बोगियां पटरी से उतर चुकी हैं।  एक बोगी पलटी है जबकि दूसरी उसके ऊपर चढ़ गई है। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर सिविल टीम और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और घायलों के इलाज के लिए उन्हें मेडिकल सुविधा दे रही है। इस दौरान स्थानीय टीम की रिलीफ टीम की उद्घोषणा सुनाई दे रही है कि कृपया भीड़ न लगाएं। बाहरी लोग दुर्घटना स्थल से बाहर जाएं। रिलीफ टीम को अपना काम करने दे, उन्हें रास्ता दे।

बाद में पता चला की ये माॅक ड्रिल है, इसमें भाग लेने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल से जुड़े सभी अधिकारी टाटानगर पहुंचें है । मालूम हो कि हाल में ही चक्रधरपुर मंडल में हुई कई दुर्घटनाओं के मद्देनजर माॅक ड्रिल सुरक्षा तैयारियों के तहत किया जा रहा है।