झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटानगर से संपर्क क्रांति के खुलते ही महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, ढाई किमी उलटा चलकर स्टेशन लौटी ट्रेन

टाटानगर से संपर्क क्रांति के खुलते ही महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, ढाई किमी उलटा चलकर स्टेशन लौटी ट्रेन

जमशेदपुर-: आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री ने देर रात एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को मिलने पर आनन फानन में ट्रेन को वापस उलटाऊ चलाकर टाटानगर स्टेशन पर लाया गया. इसके पहले ट्रेन टाटानगर स्टेशन से खुलकर ढाई किलोमीटर तक आगे बढ़ गयी थी. महिला यात्री का नाम रानू दास है.
कोच नंबर एस पांच में कर रही थी यात्री
ओड़िशा के जलेश्वर जा रही रानू दास ट्रेन के कोच नंबर एस -पांच में यात्रा कर रही थी. ट्रेन में प्रसव होने की सूचना रेल कर्मियों ने टाटानगर स्टेशन को दी. वहां से ट्रेन को वापस स्टेशन लाने का निर्देश दिया गया. तब तक संपर्क क्रांति करीब ढाई किलो मीटर का सफर तय चुकी थी. स्टेशन वापस लाने की सूचना पर ट्रेन को उल्टा चलाते हुए वापस टाटानगगर लाया गया. डॉक्टरों को भी बुला लिया गया. ट्रेन के वापस टाटानगर आते ही रेलवे अस्पताल के डॉक्टर प्लेटफार्म पर पहुंचे और महिला यात्री और बच्चे की जांच करने के बाद उन्हें  खासमहल स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बिगड़ सकती थी महिला यात्री की हालत
डॉक्टरों के अनुसार ट्रेन में  असुरक्षित तरीके से बिना डॉक्टर की निगरानी में बच्ची को जन्म देने के बाद  महिला यात्री की हालत बिगड़ सकती थी. इसलिए आननफानन में ट्रेन को वापस स्टेशन बुलाया गया. रेल अधिकारियों के प्रयास से बुधवार की सुबह वापस ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर पहुंची थी. उल्टी रफ्तार में ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची थी. उसके पहले ही प्लेटफार्म पर डॉक्टर पहुंच चुके थे. टाटानगर स्टेशन पर यह वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है.