झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छह वर्ष बाद फिर से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद होंगे चुनावी मंच पर,जंग अब नीतीश और लालू आमने-सामने

छह वर्ष बाद फिर से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद होंगे चुनावी मंच पर,जंग अब नीतीश और लालू
आमने-सामने

बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो जेल से छूटने और कुछ स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर छह वर्ष बाद चुनावी मंच पर नजर आएंगे। बिहार विधानसभा उपचुनाव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में आगामी तीन नवंबर को चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में प्रचार जनसभा को संबोधित करेंगे।
इधर दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के फिर से एक बार चुनावी राजनीति में सक्रिय होने के कारण बिहार की राजनीतिक सियासत गरमा गई है। हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विसर्जन कर देंगे। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहे तो मुझे गोली मरवा सकते हैं। वहीं राजद और एनडीए के बीच फिर से एक बार बयानबाजी की जंग तेज हो गई है। पहले यह जंग राजद और एनडीए के बीच का बताया जा रहा था लेकिन अब लालू के इंट्री से यह जंग नीतीश और लालू में हो गई है।