झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा स्टील ने बिना नोटिस के कोल्हान विश्वविद्यालय की जमशेदपुर शाखा का बाउंड्री बुल्डोजर से तोड़ा धरने पर बैठे शाखा के कोऑर्डिनेटर

टाटा स्टील ने बिना नोटिस के कोल्हान विश्वविद्यालय की जमशेदपुर शाखा का बाउंड्री बुल्डोजर से तोड़ा धरने पर बैठे शाखा के कोऑर्डिनेटर

जमशेदपुर :कोल्हान विश्वविद्यालय की ग्रेजुएट कॉलेज को तो टाटा स्टील की ओर से दूसरी जगह कैंपस निर्माण कर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन जमशेदपुर शाखा अब तक साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस के पुराने कैंपस में जगह नहीं मिलने के कारण वहीं स्थित है
आज टाटा स्टील की ओर से बिना किसी नोटिस के विश्वविद्यालय शाखा के भवन को बुल्डोजर से तोड़ा जाने लगा! इसके विरोध में विश्वविद्यालय शाखा के कोऑर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी वहीं जमीन पर धरने पर बैठ गए!बुल्डोजर ने भवन की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया! करीब दो घंटे तक विवाद चलता रहा! दो घंटे बाद मामला शांत हुआ!विश्वविद्यालय प्रशासन इस संबंध में टाटा स्टील को बिना नोटिस कार्रवाई करने पर विरोध पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है!
उपायुक्त से कंपनी के वरीय अधिकारियों से बात होने के बाद टाटा स्टील के चीफ इंफ्रास्ट्रक्चर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने डॉ आर के चौधरी से बात की! जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से दो बिंदुओं पर समझौता हुआ
तोडे गए बाउंड्री को पुनः बनाया जाएगा और जब तक कोई क्वाटर कंपनी के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक ब्रांच आफिस यथावत बरकरार रहेगा