झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा -कटिहार एक्सप्रेस बरौनी नहीं जाएगी समय में भी हुआ बदलाव

टाटा -कटिहार एक्सप्रेस बरौनी नहीं जाएगी समय में भी हुआ बदलाव

जमशेदपुर। टाटानगर के उत्तर बिहार के यात्रीयों के लिए एक बूरी खबर है। टाटानगर से बरौनी होकर कटिहार को जाने वाली (गाड़ी संख्या 218181/28182) टाटा- कटिहार – टाटा एक्सप्रेस अब बरौनी नहीं जाएगी। इसका मार्ग न्यू बरौनी होकर कर दिया गया है इसके लिए Northeast Frontier Railway रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालाकि इस पर अमल अगले साल अप्रैल से होगा। अधिसूचना के मुताबिक 16 अप्रैल 2022 से (गाड़ी संख्या 218181/28182) टाटा -कटिहार -टाटा एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में यह ट्रेन न्यू बरौनी से आना-जाना करेगी। इस वजह से न्यू बरौनी से कटिहार के बीच आने जाने के क्रम में इस के टाइम में आंशिक परिवर्तन किया गया है उसे भी Northeast Frontier Railway जारी कर दिया गया है।हालांकि इस ट्रेन के जारी नए समय सारिणी के अनुसार टाटा क्यूल के बीच आने जाने के क्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।
मिली जानकारी अनुसार 16 अप्रैल(2022)  को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली (गाड़ी संख्या 2818 1) टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस बरौनी नहीं जाएगी। यह ट्रेन सिमरिया स्टेशन के बाद अगला ठहराव न्यू बरौनी स्टेशन का ठहराव होगा। उसी प्रकार 16अप्रैल (2022)  कटिहार से प्रस्थान करने वाली (गाड़ी संख्या 28182) कटिहार- टाटा एक्सप्रेस बरौनी नहीं जाकर न्यू बरौनी से ही सिमरिया की ओर घूम जाएगी। वहीं इससे रेलवे को  समय का बचत होगा और बरौनी स्टेशन में इंजन बदलने की समस्या से निजात मिलेगा।
वहीं इसके कारण कटिहार से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 28182 कटिहार -टाटा एक्सप्रेस शाम के तीन बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण कटिहार और बेगुसराय के बीच ट्रेंन के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं (गाड़ी संख्या 218181 ) टाटानगर -कटिहार एक्सप्रेस का कटिहार आगमन दोपहर 2:55 में होगा। वह इस ट्रेन के बरौनी नहीं जाने से बरौनी से आगे की ओर यात्रा करने वाले जैसे  दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित उस ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे ने पहले ही टाटा से बरौनी होकर थावे  आने -जाने वाली  गाड़ी संख्या (18181/18182) टाटा –थावे-टाटा एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन चलाने का फैसला लिया है। पहले यह ट्रेंन प्रतिदिन चला करती थी ।वहीं सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 28181/28182) टाटा कटिहार-टाटा एक्सप्रेस बरौनी होकर चलने वाली का मार्ग परिवर्तन होने से एक बार फिर बरौनी से आगे की ओर जाने वाली  यात्रियों को परेशानी बढ जाएगी। क्योंकि यात्री पहले बरौनी स्टेशन उतर कर दूसरी ट्रेनों को पकड़कर बरौनी से आगे की यात्रा कर लेते थे। लेकिन न्यू बरौनी से बरौनी से समस्तीपुर की ओर जाने के लिए उन्हें न्यू बरौनी से उतर कर वापस बरौनी आना होगा।