झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा के संस्थापक दिवस पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो ‘भारत रत्न

टाटा के संस्थापक दिवस पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो ‘भारत रत्न ‘ रतन टाटा पर अब तक बन चुके हैं तीन वीडियो गीत झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन दी है आवाज

जमशेदपुर : लौहनगरी में पिछले एक माह से संस्थापक दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अब शहर दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है। ऐसे में रतन टाटा पर बनी गीत भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले साल संस्थापक दिवस के मौके पर लांच हुई वीडियो गीत ‘भारत रत्न’ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।हालांकि यह गीत देश के लाल व टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन
रतन टाटा पर बनाया गया था, जिसमें जमशेदपुर की खूबसूरती को भी दिखाया गया है । इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद और शेयर कर रहे है। गायक अजीत अमन ने बताया कि अब तक वे संस्थापक दिवस और रतन टाटा के जन्मदिन पर तीन वीडियो सौंग में अपनी आवाज दे चुके है । जिसमें 2 वीडियो सौंग ‘ भारत रत्न’, ‘ भारत रत्न 2.0 वीडियो हिंदी में बनाया गया है । वहीं ‘भारत रत्न 3.0’ वीडियो भोजपुरी में बनाया गया है । गायक अजीत अमन ने बताया कि उन्हें काफी खुशी व गर्व होता है कि वे रतन टाटा जैसे महान विभूति पर गाना गाए है। साथ ही बताया कि 3 मार्च को साथी कलाकारों के साथ विशेष रूप से मनाते है। गायक अजीत अमन ने बताया कि तीनो ही वीडियो सौंग के निर्माण में विशेष रूप से शहर के शिक्षक आलोक राज सिंह, आईटी इंजीनियर अवनीश श्रीवास्तव, अमित तिवारी, मनोज पांडे, सूर्या सिंह हेम्ब्रम, उदय साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

– भारत रत्न मिलने तक बनाते रहेंगे गीत
गायक अजीत अमन ने बताया कि संस्थापक दिवस पर उनके गाये रतन टाटा पर गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है । उन्होंने बताया कि पद्म विभूषण से सम्मानित और देश के महान उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग कई वर्षों से हो रही है। गायक अजीत अमन ने बताया कि रतन टाटा को भारत रत्न की मांग को लेकर वे लगातार वीडियो सौंग बनाते रहेंगे। उन्होंने बताया जबतक उन्हें भारत रत्न सम्मान नहीं दिया जायेगा, तब तक हरेक वर्ष संस्थापक दिवस और उनके जन्मदिन पर नए वीडियो सौंग रिलीज होते रहेंगे ।